ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

Chhattisgarh Naxal Encounter : अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

बस्तर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दक्षिण अबूझमाड़ में गुरुवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अब तक सात नक्सली मारे गये हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस को 7 नक्सलियों के शव मिल चुके हैं।

सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी

मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी स्तर के बड़े नक्सली के मारे जाने की सूचना मिली है। आज तड़के तीन बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। पुलिस के अनुसार, नक्सल विरोधी सर्च अभियान में मंगलवार को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डि्ट्रिरक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) तथा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।

क्षेत्र में तलाश अभियान जारी

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रभात कुमार ने कहा है कि क्षेत्र में अभी भी तलाश अभियान जारी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बहादुर जवानों के अदम्य साहस और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें-  मोदी कैबिनेट ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल को दी मंजूरी, जल्द संसद में हो सकता है पेश

संबंधित खबरें...

Back to top button