ताजा खबरराष्ट्रीय

DPS, GD गोयनका समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के बाद मचा हड़कंप; मांगे 30 हजार डॉलर

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल समेत 40 स्कूलों को बम की धमकी भरा ईमेल आया। धमकी की खबर आते ही स्टूडेंट्स को घर भेज दिया गया और पुलिस को जानकारी दी गई। फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि तलाशी में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

क्या है पूरा मामला

सोमवार (9 दिसंबर) सुबह 7.00 बजे स्कूल मैनेजमेंट को धमकी भरे मेल की जानकारी मिली। इस समय तक बच्चे अपनी क्लास के लिए स्कूल पहुंच चुके थे। जिसके बाद एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों से बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत 40 स्कूल शामिल हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने बताया कि, डीपीएस आरके पुरम से सुबह 7.06 बजे और जीडी गोयनका पश्चिम विहार से सुबह 6.15 बजे बम की धमकी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें स्कूलों में पहुंच गई है। हालांकि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

धमकी भरे मेल में क्या लिखा था

पुलिस के मुताबिक, कई स्कूलों को यह मेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे भेजा गया। इसमें लिखा है-‘मैंने इमारत के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपे हुए हैं। इससे इमारत को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन विस्फोट होने पर कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30 हजार अमेरिकी डॉलर नहीं मिले, तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।’

पुलिस जांच में जुटी

स्कूलों की जांच में फिलहाल किसी विस्फोटक के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। जांच जारी है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद स्कूलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। धमकी के चलते ज्यादातर स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया। सुबह बच्चों के स्कूल पहुंचने पर उन्हें इमरजेंसी का हवाला देकर घर वापस भेज दिया गया।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

  • इससे पहले भी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके की धमकी से जुड़े ईमेल आए थे।
  • दिल्ली के दो और हैदराबाद के एक स्कूल सहित देश भर के कई सीआरपीएफ स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को 21 अक्टूबर की रात को सबसे पहले धमकी मिली थी। हालांकि, यह धमकी एक धोखा साबित हुई।
  • हाल के महीनों में, कई भारतीय एयरलाइनों, होटलों, ट्रेन स्टेशनों को बम की धमकियां मिली हैं, जो सभी झूठी साबित हुई हैं।

CRPF स्कूल के बाहर हुआ था ब्लास्ट

दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाके में 20 अक्टूबर की सुबह करीब 7:30 बजे CRPF स्कूल के पास धमाका हुआ था। जिससे आस-पास की दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और इमारत की दीवार में भी छेद हो गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। धमाके का CCTV फुटेज भी सामने आया था। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की टीम जांच करने पहुंची थी।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र : एक तरफा स्पीकर बने राहुल नार्वेकर, शपथ के पहले CM से मिले विपक्ष के नेता, 105 विधायकों ने ली शपथ

संबंधित खबरें...

Back to top button