ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Gwalior News : डबरा में बेखौफ हुए चोर, ATM मशीन ही उखाड़ ले गए, CCTV खंगालने में लगी पुलिस

ग्वालियर। जिले की डबरा तहसील में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां चोरों ने बीती रात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ATM को ही उखाड़ कर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना नगर के मुख्य पिछोर तिराहे पर स्थित एटीएम में हुई। चोरी की खबर तब लगी जब सुबह करीब 7 बजे कुछ लोग पैसे निकालने पहुंचे और मशीन को गायब पाया।

SP ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा, थाना प्रभारी यशवंत गोयल और एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोर एटीएम मशीन को किस वाहन से ले गए।

देखें वीडियो…

जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

बैंक के अधिकारियों के अनुसार, एटीएम मशीन में दो दिन पहले ही 5 लाख रुपए डाले गए थे। हालांकि, चोरी के वक्त एटीएम मशीन में कितनी रकम थी, इसकी सटीक जानकारी बैंक प्रबंधन द्वारा दोपहर बाद दी जाएगी। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और ग्वालियर से आए विशेषज्ञों ने साक्ष्य जुटाए हैं। एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है और चोरों को जल्द ही पकड़ने का आश्वासन दिया।

चोरों को पकड़ने में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और चोरों को पकड़ा जाएगा। सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक जांच से मामले को सुलझाने में मदद मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- सीहोर में हादसा : तेज रफ्तार डंपर ओवरटेक के चक्कर में पुलिया में पलटा, एक की मौत, एक गंभीर

संबंधित खबरें...

Back to top button