ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Guna News : ब्लैक में बिक रही थी खाद, रुठियाई पुलिस ने गाड़ी सहित बरामद की खाद की बोरियां

धरनावदा थाने में दर्ज हुआ दुकानदार और वाहन मालिक पर मामला

गुना। जिले के धरनावदा थानांतर्गत ब्लैक में बिक रही खाद पर पुलिस ने कार्रवाई कर एक गाड़ी सहित आधा सैकड़ा के करीब खाद के कट्टे बरामद किए हैं। मामले में पुलिस ने कृषि विभाग, पटवारी की शिकायत पर आरोपी दुकानदार एवं वाहन चालक पर आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं उर्वरक गुण नियंत्रण की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

गाड़ी लेकर धरनावदा पहुंची पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी रुठियाई पर सूचना मिली थी कि जैन कृषि सेवा केन्द्र धरनावदा द्वारा कल गत दिवस डीएपी उर्वरक 43 बैग पीओएस मशीन पर बिना अंगूठा लगाए वितरण किए जा रहे हैं, जो वाहन क्रमांक एमपी 08 जीएस 1942 से जा रहे थे। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी पेट्रोल पंप के पास धरनावदा में पकड़ी और गाडी पुलिस थाना धरनावदा लेकर गए। थाना पर रात में मेसर्स जैन कृषि सेवा केन्द्र के मालिक प्रो अंकित जैन को फोन पर बुलवाया गया, लेकिन जैन नहीं पहुंचे।

अधिकारियों की मौजूदगी में दर्ज हुआ मामला

इस पर अगले दिन पुलिस चौकी रुठियाई पर तहसीलदार राघौगढ़, नायब तहसीलदार राघौगढ, अनुविभागीय कृषि अधिकारी राघौगढ़, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राघौगढ़ की उपस्थिति में मामला दर्ज हुआ। इस दौरान प्रो अंकित जैन भी पुलिस चौकी रुठियाई पहुंचे। यहां शुरूआत जांच में जैन द्वारा 43 बैग डीएपी कल बेचना पाया, उनकी रसीद कट्टे से 22 नवंबर को रसीद काटी गई है। वहीं पीओएस रसीद 23 नवंबर 24 की है, जो पुलिस द्वारा डीएपी पकड़ी गई है। उक्त डीएपी को ही पुलिस ने वाहन मालिक मुस्तकीन खान पुत्र जाकिर खान निवासी लक्ष्मणपुरा धरनावदा से जब्त की है।

मामले में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा बनाया गया। वहीं फरियादी संतोष कुमार शर्मा पुत्र नेतराम शर्मा उर्वरक गुण निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड राघौगढ़, अरुण पाटीदार अनुविभागीय कृषि अधिकारी अनुभाग राघौगढ़ एवं जयप्रकाश शिवहरे कृषि विस्तार अधिकारी एसएडीओ की शिकायत पर दुकान मालिक अंकित जैन ग्राम धरनावदा एवं वाहन मालिक मुस्तकीन खान पुत्र जाकिर खान के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एवं उर्वरक गुण नियंत्रण 1985 की धारा 35 के तहत मामला दर्ज कर गाड़ी को धरनावदा थाने में रखवाया गया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : शादी के मंडप में हुए हाईवोल्टेड ड्रामे के बाद दूल्हे और प्रेमिका पर केस दर्ज, दुल्हन की कर दी थी जमकर कुटाई

संबंधित खबरें...

Back to top button