
जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने लगातार ड्रोन की तलाश जारी रखते हुए आज तरनतारन और अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तीन और पाकिस्तानी ड्रोन जब्त किए। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन को बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त सर्च दल ने सुबह करीब 07:12 बजे तरनतारन जिले के गांव-वान से सटे एक खेत से तलाशी अभियान के बाद बरामद किया। दूसरा डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके ड्रोन बीएसएफ जवानों ने सुबह करीब 08:30 बजे सीमा बाड़ से आगे तरनतारन जिले के गांव-नौशेरा ढाला से सटे एक खेत से टूटी हुई हालत में बरामद किया। एक और डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन को सतर्क बीएसएफ जवानों ने अमृतसर जिले के गांव राजाताल के पास सीमा पर बाड़ के आगे एक खेत से सुबह करीब 10:42 बजे बरामद किया है। माना जा रहा है कि सीमा पर तैनात तकनीकी जवाबी उपायों के समय पर सक्रिय होने के कारण इन ड्रोन को मार गिराया गया।
आज की अन्य खबरें…
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मुठभेड़, 9 आतंकवादी ढेर, 8 सुरक्षाकर्मियों की भी जान गई
पेशावर। पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों के आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में सोमवार देर रात नौ आतंकवादी ढेर हो गई। वहीं, आठ सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि खैबर जिले के तिराह मैदान घाटी में चलाए गए अभियान के दौरान आतंकवादी संगठन ‘लश्कर-ए-इस्लाम’ के दो ‘‘महत्वपूर्ण” कमांडर भी मारे गए। इस अभियान में सात सुरक्षाकर्मी और छह आतंकवादी घायल हुए हैं। सुरक्षाबलों ने कई घंटे तक यहां अभियान चलाया और तीन अलग-अलग बिंदुओं पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में आसपास के क्षेत्रों के कुछ निवासी भी घायल हुए हैं।
नोएडा में घने कोहरे के कारण तीन वाहन आपस में टकराए, 17 लोग घायल
नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छाए घने कोहरे के चलते मंगलवार तड़के गौतम बुद्ध नगर के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तीन वाहन टकरा गए, जिससे 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दो ट्रकों और एक बस की टक्कर में हो गई। घायलों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया और यातायात को सुचारू रूप से चालू किया। आज सुबह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सिरसा से फरीदाबाद की तरफ जाने वाली सड़क पर, घने कोहरे के चलते एक ट्रक को पीछे से आ रहे अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी। पीछे से एक बस आ रही थी जिसने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि बस पानीपत से मथुरा जा रही थी। इस घटना के चलते काफी देर तक इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू किया।