क्रिकेटखेलताजा खबर

Champions Trophy 2025 : ICC ने लिया बड़ा फैसला, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

स्पोर्ट्स डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि वह किसी भी कीमत पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे। पाकिस्तान दौरा न करने को लेकर बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। इसी बीच पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का आयोजन किया था, जोकि PoK के तीन शहरों में जाने की बात थी, लेकिन अब आईसीसी ने उन्हें साफ तौर पर मना कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी किसी भी विवादित स्थान पर नहीं जाएगी।

पाकिस्तान का ट्रॉफी टूर विवाद

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर का ऐलान किया था। इसके तहत ट्रॉफी को स्कार्दू, हुंजा, मरी और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर ले जाने की योजना थी। इनमें से मरी को छोड़कर बाकी तीन स्थान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आते हैं, जिसे भारत अपना अभिन्न हिस्सा मानता है। इस घोषणा के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

बीसीसीआई ने जताई आपत्ति

बीसीसीआई ने ट्रॉफी को विवादित क्षेत्रों में ले जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह कदम न केवल भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करता है, बल्कि इससे क्रिकेट की खेल भावना भी प्रभावित होती है। बीसीसीआई ने आईसीसी को इस मामले में दखल देने की अपील की, जिसके बाद आईसीसी ने पीसीबी को निर्देश दिया कि ट्रॉफी को विवादित क्षेत्रों में न ले जाया जाए।

आईसीसी का बड़ा फैसला

आईसीसी ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पाकिस्तान को स्पष्ट निर्देश दिए कि ट्रॉफी टूर केवल उन स्थानों तक सीमित रहे, जो विवादित न हों। इससे पहले पीसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया था कि ट्रॉफी 16 नवंबर से 24 नवंबर तक पूरे पाकिस्तान में ले जाई जाएगी। इस फैसले के बाद पाकिस्तान को अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi : झारखंड में रोका गया राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर, ATC से नहीं मिला क्लीयरेंस

संबंधित खबरें...