इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore Crime News : एरोड्रम क्षेत्र में चोर गैंग सक्रिय, दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। शहर के एरोड्रम क्षेत्र में इन दिनों व्यापारी बंधु चोर गैंग से परेशान हैं, जो अलग-अलग दुकानों के ताले चटका कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लगातार चोरी की वारदात को बढ़ते देख व्यापारियों ने दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ा है और उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया है।

जानें पूरा मामला

डीसीपी विनोद कुमार मीणा के मुताबिक, एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड पर लगातार दुकानों में चोरी की वारदात हो रही थीं, जिसकी कई शिकायतें हमें प्राप्त हुई थी। अधिकतर चोरी की वारदात रात में हुई है, जिसे लेकर पुलिस की गश्त भी बढ़ाई गई थी। वहीं, क्षेत्र के व्यापारी भी इन चोरों पर निगाह रखे हुए थे।

देर रात क्षेत्रीय व्यापारियों ने दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ा है, जो दुकान के ताले तोड़ रहे थे। मौके से ही उन्हें पकड़ा और उनकी जमकर धुनाई कर दी और उन्हें एरोड्रम थाना पुलिस के सुपुर्द किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की है। चोर गैंग में और भी सदस्य हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button