
सागर। मध्य प्रदेश भाजपा में सब कुछ ठीक चल रहा है, अगर आप यह सोच रहे हैं तो शायद गलत है। क्योंकि अब मंच के माध्यम से भी नेता अपने दिल की भड़ास निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले में देखने को मिला जहां, दीपावली मिलन समारोह में शामिल होने आए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं कोई काम चोरी छिपे नहीं करता। अगर सागर से चुनाव लड़ना होगा तो में खुलेआम इसका ऐलान करूंगा।
पार्षद-सरपंच फार्म तक नहीं भर सकता था
मंच को संबोधित करते हुए पूर्व गृह मंत्री ने कई लोगों पर निशाना साधते हुए तंज कसे, उन्होंने कहा कि पुराने चुनाव के समय खुरई में भाजपाइयों की स्थिति बहुत खराब थी। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ सालों पहले खुरई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का इतना अत्याचार था, कि पार्षद और सरपंच फार्म तक नहीं भर सकता था।
कांग्रेस छोड़कर आने वाले नेता स्वीकार नहीं
वहीं खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे का नाम लिए बिना ही भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी ऐसे लोगों को स्वीकार करें या ना करें, मैं कभी स्वीकार नहीं कर सकता। बता दें कुछ ही दिनों पहले पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। कहीं ना कहीं अब यही कहा जा रहा है कि आने वाले समय में बीजेपी के अंदर पनप रही यह गुटबाजी कोई बड़ा रूप ना ले ले।
ये भी पढ़ें- Bus Accident : बैतूल-भोपाल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 28 यात्री घायल