ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Gwalior News : तेज रफ्तार डंपर ने ली युवक की जान, बाइक को 100 मीटर तक घसीटा, CCTV में कैद हुई घटना

ग्वालियर। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव हाईवे पर शुक्रवार-शनिवार की रात एक भयानक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना तब हुई जब एक अनियंत्रित डंपर ने युवक को कुचल दिया और करीब 100 मीटर तक बाइक सहित घसीटता रहा। यह पूरी घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

डंपर चालक मौके से फरार

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान प्रदीप राजपूत के रूप में हुई है। प्रदीप मुरार क्षेत्र का निवासी था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर तेज रफ्तार में था और चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है।

देखें वीडियो…

हादसे का वीडियो वायरल

सीसीटीवी फुटेज में हादसे का पूरा दृश्य कैद हो गया है। इसमें देखा गया कि डंपर बाइक को टक्कर मारने के बाद उसे 100 मीटर तक घसीटता रहा। इस दर्दनाक दृश्य ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने कहा कि चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने हाईवे पर ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सतर्कता बरतने की अपील की है।

संबंधित खबरें...

Back to top button