
Maharashtra Assembly Election 2024। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने मीरा भयंदर से नरेंद्र मेहता को टिकट दिया है। वहीं उमरेड से सुधीर पारवे को मैदान में उतारा है।
अब तक 148 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
बीजेपी ने चुनाव के लिए कुल 148 उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी की ओर से जो पहली लिस्ट जारी की गई थी उसमें 99 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे। इसके बाद 22 उम्मीदवारों की दूसरी सीट जारी की गई थी, तीसरी लिस्ट में 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। वहीं अब 2 प्रत्याशियों के नाम के साथ चौथी लिस्ट सामने आई है।
देखें लिस्ट…
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग और 23 को नतीजे
- महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 को नतीजे आएंगे।
- राज्य की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है।
- चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है।
महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को नामांकन
- चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में नामांकन करने की तारीख 22 अक्टूबर तय की। इसकी आखिरी तारीख 29 अक्टूबर रखी गई।
- नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है।
- वोटिंग की तारीख 20 नवंबर है।
- नतीजों की तारीख 23 नंवबर है।
महाराष्ट्र में गिर गई थी ठाकरे सरकार
राज्य में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनी और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। 2022 के महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बाद, शिवसेना के राजनेता एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी के 40 विधायकों के साथ भाजपा के साथ सरकार बनाई और शिंदे नए मुख्यमंत्री बने। 2023 के महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अजित पवार गुट भी सरकार में शामिल हो गया।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : बीजेपी की तीसरी सूची जारी, 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, जानें किसे-कहां से मिला टिकट