ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन का बदला रेडियो कॉलर, ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा, जानें कारण

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघिन के गले में रेडियो कॉलर टाइट हो जाने के कारण उसे सोमवार को बदलना पड़ा। यह रेडियो कॉलर बाघिन की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए 2 मई को लगाया गया था। जब उसकी लोकेशन बार-बार गांवों के आसपास मिल रही थी और इससे मानव-बाघिन संघर्ष का खतरा था।

बाघिन को किया ट्रेंकुलाइज

क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि वर्तमान में बाघिन का रेडियो कॉलर टाइट हो जाने से रेडियो कॉलर बदलना आवश्यक हो गया था। मुख्य वन्य जीव अभिरक्षक मध्य प्रदेश भोपाल से प्राप्त अनुमति अनुसार बाघिन पी-234-23 (22) का क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व के निर्देशन एवं उपस्थिति में सोमवार सुबह वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा अमानगंज परिक्षेत्र के बीट गहदरा में बाघिन का ट्रेंकुलाइज कर टाइट रेडियो कॉलर निकाल कर दूसरा रेडियो कॉलर पहनाया गया।

बाघिन पूरी तरह से स्वस्थ

इस दौरान बाघिन का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, फलस्वरूप बाघिन पूरी तरह से स्वस्थ पाई गई। मौके पर उप संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व, सहायक संचालक पन्ना, परिक्षेत्र अधिकारी हिनौता, पन्ना कोर, अमानगंज बफर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें- Mandsaur News : जमीनी विवाद में दो गुटों में गोलीबारी, एक की मौत, 6 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button