
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर में सोमवार को जमीनी विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट ने दूसरे पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दोनों गुटों के 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया है।
मुस्लिम समुदाय के दो गुटों में हुई झड़प
इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह झड़प यशोधर्मन थाना क्षेत्र के मुल्तानपुरा गांव में हुई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक आनंद ने संवाददाताओं को बताया कि मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प हुई, जिसमें गोलीबारी हुई। इसमें सात लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ लोगों को गोली लगी है, जबकि एक व्यक्ति तलवार से किए गए हमले में घायल हुआ है।
इलाके में पुलिस बल तैनात
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों गुट एक ही मोहल्ले में रहते हैं। प्रारंभिक जांच में झगड़े का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसपी ने बताया कि इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
ये भी पढ़ें- Khandwa News : लोकायुक्त ने रोजगार सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के एवज में मांगी थी घूस
One Comment