
मुरैना। इस्लामपुरा में एक मकान में शनिवार को तेज विस्फोट हुआ, जिससे मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया और उसके आसपास के 3 से 4 मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट के बाद मलबे से एक महिला को बाहर निकाल लिया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।
घटना स्थल पर पुलिस और नगर निगम का अमला रेस्क्यू कार्य में जुटा हुआ है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट की वजह क्या थी। कुछ स्थानीय लोग गैस सिलेण्डर में आग लगने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि अन्य का कहना है कि मकान में पटाखों का काम किया जाता था और आग लगने के कारण विस्फोट हुआ।
विस्फोट से मोहल्ले में फैली दहशत
इस विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि ऐसा महसूस हुआ जैसे भूकंप आ गया हो। कई मकानों में धमाके की वजह से दरारें भी आ गई हैं।
One Comment