ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भगवान शिव को अपशब्द कहने पर घिरे कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल, श्योपुर में FIR, इंदौर में फूंका पुतला, VD शर्मा बोले9ये मुहब्बत की दुकान है या गाली की…

भोपाल। श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे भगवान शिव का नाम लेते हुए अपशब्द कहते सुनाई दे रहे हैं। कांग्रेस विधायक का वीडियो सामने आने के बाद श्योपुर में विश्व हिंदू परिषद ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बाबू जंडेल के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो गई और कांग्रेस विधायक के निष्कासन तक मांग कर डाली है।

वीडी शर्मा ने पूछा राहुल से सवाल

कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल द्वारा भगवान शिव के लिए आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मचे बवाल के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से पूछा है कि क्या सनातन का अपमान ही कांग्रेस का एजेंडा है।

देखें वीडियो

शर्मा ने वायरल वीडियो के संदर्भ में यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस की सनातन को खत्म करने की मानसिकता दिखाई देती है। कांग्रेस विधायक किस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। राहुल गांधी बताएं कि ये मुहब्बत की दुकान है या गाली की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक विधायक द्वारा भगवान शंकर पर इस प्रकार की टिप्पणी पर भी कांग्रेस के नेता चुप्पी साधे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी पता चला कि कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इससे जुड़े सवाल का उत्तर ही नहीं दिया। देश कांग्रेस से पूछना चाहता है कि क्या कांग्रेस गाली की दुकान बन गई है। सनातन को खत्म करना और हिंदू देवी देवताओं का लगातार अपमान करना ही क्या पार्टी का एजेंडा है। क्या राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इससे सहमत हैं। कांग्रेस इसका जवाब दे या बाबू जंडेल के खिलाफ वो क्या कार्रवाई कर रही है, ये बताए।

देखें वीडियो

इंदौर में BJP ने फूंका पुतला

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक बार फिर नशे में धुत होकर विवादित टिप्पणियां करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, भारतीय जनता पार्टी ने बाबू जंडेल का पुतला दहन किया है। राजेश शिरोडकर ने बातचीत में बताया कि कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के द्वारा नशे की हालत में हमारे आराध्य भगवान शिव का अपमान किया गया है, हिंदू समाज हिंदू धर्म का अपमान किया है। इसके विरोध में उनका पुतला दहन किया गया है, थाने पहुंचकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे, जिस तरह से उन्होंने भगवान शिव का अपमान किया है।

गोलू शुक्ला बोले- जूते से मारेंगे

इधर, बीजेपी विधायक राकेश उर्फ गोलू शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे कांग्रेस के पाठशाला के विद्यार्थी हैं और सनातन धर्म को नहीं समझते। गोलू शुक्ला ने चेतावनी दी कि अगर कोई भी भगवान के खिलाफ टिप्पणी करेगा, तो वे उसे जूते मारेंगे और उसे नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं की बुद्धि को भ्रष्ट करार देते हुए कहा कि वे विधर्मियों की भाषा बोलते हैं। कांग्रेस को ऐसे लोगों को बाहर निकालना चाहिए। विधायक शुक्ला ने कहा कि वह इंदौर आएगा तो हम उसका मुंह काला करेंगे, इस इस तरह भगवान के प्रति कोई अपशब्द बोलेगा तो उसको छोड़ेंगे नहीं जूते मारेंगे।

क्या है मामला

कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथित तौर पर नशे में दिखाई दे रहे हैं और भगवान शंकर के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहे हैं। ये वीडियो करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है, जिसे भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने गुरुवार को अपने X अकाउंट पर शेयर किया था। देखें वीडियो

संबंधित खबरें...

Back to top button