
इंडियन एयरलाइंस को लगातार मिल रही धमकियों के बीच बुधवार को दो और फ्लाइट्स को बम होने की धमकी मिली। इस कारण इंडिगो की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट को टेकऑफ के बाद अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा, जबकि अकासा एयर की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट को वापस दिल्ली बुला लिया गया। बीते दो दिनों में कुल 9 विमानों को बम की धमकी मिली है, जिससे यात्रियों और एयरलाइंस में अफरा-तफरी का माहौल है।
इंडिगो की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट अहमदाबाद डायवर्ट
इंडिगो की फ्लाइट 6E 651 मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भर चुकी थी, लेकिन बम की धमकी मिलने के बाद इसे अहमदाबाद भेजा गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा गया और सुरक्षा जांच के लिए एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
अकासा एयर की फ्लाइट वापस बुलाई गई
अकासा एयर की फ्लाइट QP 1335 ने दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें 177 यात्री और 7 केबिन क्रू मौजूद थे। टेकऑफ के तुरंत बाद बम की धमकी मिलने के कारण फ्लाइट को दोपहर करीब 2 बजे वापस दिल्ली ले जाकर उतारा गया और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) पर अलग स्थान पर खड़ा कर दिया गया। विमान की सुरक्षा जांच अभी जारी है।
15 अक्टूबर को मिली थी 7 धमकियां
एक दिन पहले 15 अक्टूबर को 7 फ्लाइट्स को बम की धमकी मिली थी। इसमें एअर इंडिया की दिल्ली-शिकागो फ्लाइट भी शामिल थी, जिसे कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान में सवार सभी यात्रियों और सामान की जांच की गई। इसी तरह, इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट को जयपुर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
सिंगापुर एयरफोर्स ने भेजे लड़ाकू विमान
मदुरै से सिंगापुर जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में भी बम की धमकी मिली थी। सिंगापुर एयरफोर्स ने इस फ्लाइट को एस्कॉर्ट करने के लिए दो एफ-15एसजी लड़ाकू विमानों को तैनात किया, जो विमान को सुरक्षित रूप से चांगी एयरपोर्ट पर ले गए।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुलाई थी आपातकाल बैठक
लगातार मिल रही धमकियों के कारण देशभर के कई एयरपोर्ट्स पर काउंटर-टेररिस्ट ड्रिल की गई। जांच में पता चला कि ये धमकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ही व्यक्ति द्वारा भेजी गई थी। इन धमकियों के कारण सैकड़ों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हालांकि, सभी धमकियां झूठी निकलीं, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर विमानों की जांच अनिवार्य रूप से की गई। 15 अक्टूबर को लगातार 7 फ्लाइट्स को धमकी मिलने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई।
14 अक्टूबर को भी 3 फ्लाइट्स को बम से की धमकी मिली थी। ये तीनों फ्लाइट मुंबई से उड़ान भरने वाली थीं।
ये भी पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम बना कारण