
अयोध्या (उप्र)। एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के एक विमान को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जयपुर से आ रही ये फ्लाइट अयोध्या होते हुए बेंगलुरु जाने वाली थी। इस फ्लाइट में करीब 132 यात्री सवार थे। इस धमकी के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।
फ्लाइट में नहीं मिली आपत्तिजनक चीज
महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम के निदेशक विनोद कुमार ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि किसी सोशल मीडिया अकाउंट से बम की धमकी मिलने के बाद ये स्थिति उत्पन्न हुई। इसकी सूचना मिलते ही जरूरी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत विमान को रोककर चेकिंग की गई है। कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, जयपुर से उड़ान भरने के बाद मैसेज मिला कि विमान में बम है। अयोध्या में लैंड होने के बाद CISF के जवानों ने विमान को अपने कब्जे में ले लिया।
तलाशी के बाद विमान ने भरी उड़ान
एयरलाइन के एक अधिकारी के अनुसार, बोइंग 737 मैक्स 8 विमान में 132 यात्री सवार थे। यह विमान जयपुर से आ रहा था और अयोध्या में कुछ देर रुकने के बाद बेंगलुरु जाने वाला था। विमान को अयोध्या एयरपोर्ट पर दोपहर 2 बजे उतरना था, लेकिन यह 2 बजकर 6 मिनट पर उतरा। इसे बेंगलुरु के लिए दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरना था, लेकिन अब इसे शाम 5 बजे का समय निर्धारित किया गया।
ये भी पढ़ें- Air India की दिल्ली-शिकागो फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, विमान को कनाडा किया डायवर्ट