अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Air India की दिल्ली-शिकागो फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, विमान को कनाडा किया डायवर्ट

दिल्ली से शिकागो जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट एआई 127 को बम की धमकी मिलने के बाद कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। एयरपोर्ट पर यात्रियों और उसमें मौजूद सामान की जांच की गई। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, हम सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी प्रक्रिया का पालन कर रहे हैं।

एयरलाइन ने जारी किया बयान

एयरलाइन के अधिकारी ने बताया, “15 अक्‍टूबर 2024 को विमान एआई 127 दिल्‍ली से शिकागो के लिए उड़ान भरी थी। सुरक्षा खतरे को लेकर ऑनलाइन पोस्‍ट किया था, जिसके बाद एहतियात के तौर पर इसे कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर उतारा गया। वहां सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है।” एयर इंडिया ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्री वहां पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें आवश्यक सहायता दी जा रही है। फ्लाइट ने आज सुबह 3 बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी, जिसे दोपहर 4:30 बजे शिकागो पहुंचना था।

बयान में आगे कहा गया, “एयर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए एयरपोर्ट पर एविभिन्न जेंसियों को सक्रिय कर दिया है, ताकि जब तक उनकी यात्रा फिर से शुरू नहीं होती, वे पूरी तरह से सहायता प्राप्त कर सकें।”

यात्रियों से की धैर्य बनाए रखने की अपील

इस घटना ने हवाई यात्रा में सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उजागर किया है। इससे पहले, एयर इंडिया और अन्य स्थानीय एयरलाइनों को हाल के दिनों में कई धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी साबित हुईं। एयरलाइन ने यह सुनिश्चित करने का वादा किया है कि ऐसी धमकियों के अपराधियों की पहचान करने में वे अधिकारियों को पूरा सहयोग देंगी। यात्रियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और हम किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं कर सकते। “हम यह चाहते हैं कि यात्रियों को होने वाली परेशानी और असुविधा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए और एयरलाइन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।”

एयर इंडिया के अधिकारियों ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है, यह कहते हुए कि उनकी यात्रा को सुचारू बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

मुंबई-न्यूयॉर्क प्लेन में मिली थी धमकी

इससे पहले सोमवार को बम की धमकी के बाद मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया था। लैंडिंग के बाद मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान का गहन निरीक्षण किया गया। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

फ्लाइट में धमकी के मामले

अक्टूबर : फ्लाइट में बम की धमकी के तीन मामले सामने आए

14 अक्टूबर को तीन फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी। पहली फ्लाइट मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की थी। सूचना मिलते ही विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। दूसरी इंडिगो की 6ई-1275 थी, जो मुंबई से मस्कट जाने वाली थी। तीसरी फ्लाइट इंडिगो की 6ई 56 थी, जो मुंबई से जेद्दाह जाने वाली थी। इससे पहले 9 अक्टूबर को लंदन से दिल्ली आ रही विस्तारा की फ्लाइट यूके 18 में बम की सूचना थी।

अगस्त : फ्लाइट में बम की धमकी से जुड़ा एक मामला सामने आया

21 अगस्त को एअर इंडिया की मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही फ्लाइट 657 में बम की धमकी मिली थी। विमान के तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर पायलट ने बम की सूचना दी। फ्लाइट में सवार सभी 135 पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके साथ ही तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। फ्लाइट को आइसोलेशन बे में ले जाया गया, जहां जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

जून : फ्लाइट में बम की धमकी से जुड़े तीन मामले सामने आए थे

पहला: 3 जून को आकासा एयर की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट और इंडिगो की चेन्नई-कोलकाता फ्लाइट में बम की सूचना मिली थी। आकासा एयर की फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया था। इसमें 6 क्रू मेंबर्स सहित 186 पैसेंजर्स सवार थे। दिल्ली से उड़ान भरने के बाद सिक्योरिटी अलर्ट मिला था। जिसके बाद सुबह करीब 10:13 बजे फ्लाइट की अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग कराई गई।

दूसरा: 2 जून को पेरिस से मुंबई जा रही विस्तारा की फ्लाइट को बम की धमकी मिली थी। इसमें 306 लोग सवार थे। जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर पूर्ण इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। 2 जून की सुबह करीब 10.19 बजे फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई।

तीसरा: 1 जून को चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-5314 में बम की अफवाह फैली थी। इसमें एक लावारिस रिमोट मिला था। जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी डिक्लेयर करके फ्लाइट की सुबह 8.45 बजे लैंडिंग कराई गई थी। इसमें 172 यात्री थे। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

मई: फ्लाइट में बम की धमकी से जुड़े दो मामले सामने आए

पहला: 28 मई को दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट 6E-2211 में बम होने की धमकी मिली थी। इसमें 176 लोग सवार थे, सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया था। सामने आए वीडियो में पैसेंजर्स और फ्लाइट क्रू को अपने सामान के साथ स्लाइड के जरिए बाहर निकलते हुए देखा गया। इंडिगो ने इस घटना के बाद SOP का पालन नहीं करने के लिए दो पायलट और केबिन क्रू मेंबर्स को हटा दिया था।

दूसरा: 31 मई को दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा की फ्लाइट UK 611 में बम की खबर मिली थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) श्रीनगर को एक कॉल आया था, जिसमें फ्लाइट में बम होने की बात कही गई। जिसके बाद श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारी और सुरक्षाबल अलर्ट हो गए।

ये भी पढ़ें- Air India : मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

संबंधित खबरें...

Back to top button