इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इस महीने बंद होगी इंदौर-वाराणसी की सीधी उड़ान

महाकाल का काशी विश्वनाथ से सीधा कनेक्शन टूटा, विंटर शेड्यूल में बड़ा झटका

नवीन यादव- इंदौर। छह माह पहले मार्च में बडे जोर शोर से इंदौर से शुरू हुई काशी (वाराणसी) की सीधी उड़ान बंद हो रही है। निजी उड़ान कंपनी इंडिगो ने इसका संचालन बंद करने का निर्णय लिया है। इस माह के अंत से शुरू हो रहे विंटर शेड्यूल से यह उड़ान बंद हो जाएगी। अब यात्रियों को फिर से वाया दिल्ली काशी जाना पडेगा। उड़ान संख्या 6ई7536 रोजाना सुबह 8:25 पर काशी के लिए उड़ान भरती थी। केवल बुधवार को उड़ान 11:55 पर रवाना होती थी। जबकि रात में 8:05 पर काशी से उड़ान भर कर विमान रात 10:15 पर इंदौर आती थी।

आश्चर्य में ट्रैवल एजेंट्स

कंपनी के निर्णय पर ट्रैवल एजेंट्स ने बताया कि यह उनके लिए भी आश्चर्यभरा है, क्योंकि इस उड़ान को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था। वहीं, मामले में नाम नहीं छापने के अनुरोध पर इंडिगो के अधिकारियों ने कहा कि उड़ानों का शुरू या बंद करने का निर्णय मुख्यालय स्तर से होता है।

बंद होने के पहले फ्लाइट की भारी मांग

इस उड़ान की कितनी मांग है इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि सिस्टम पर 26 अक्टूबर को अंतिम उड़ान दिखा रही है। लेकिन उस दिन भी इसका किराया 10,500 रुपए तक है। लोगों में दीपवाली काशी में मनाने को लेकर काफी उत्साह है।

यहां की फ्लाइट हो चुकी हैं बंद : राजकोट, बेलगावी, किशनगढ़, प्रयागराज, गोंदिया की सीधी उड़ाने भी चल कर बंद हो चुकी हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button