
अब्दुल सुबूर-भोपाल। पुराने भोपाल की इस देशी-अंग्रेजी कंपोजिट शराब दुकान पर देशी-अंग्रेजी शराब के दोनों काउंटरों पर भीड़ थी। दुकान के सामने सड़क पर चखना (नमकीन आदि) और डिस्पोजेबल गिलास की दुकानें हैं। कुछ लोग दुकान से शराब लेकर निकल जा रहे थे, जबकि कुछ नमकीन और गिलास खरीदने के बाद आसपास सड़क किनारे बैठ गए और ग्रुप बनाकर जाम छलकाना शुरू कर दिया। कुछ लोग तो काउंटर के सामने ही पी रहे थे।
यह नजारा रोजाना स्टेट बैंक चौराहा स्थित ओवर ब्रिज के नीचे कंपोजिट शराब दुकान पर देखी जा सकती है। पीपुल्स संवाददाता शनिवार रात 11 बजे यहां पहुंचा, तो नजारा अहाते जैसा था। लोग आसमान के नीचे सड़क किनारे जाम छलका रहे थे, जबकि नियमों के अनुसार, पब्लिक प्लेस पर शराब पीने पर पाबंदी है।
नई शराब नीति में बंद किए गए थे अहाते : सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2024 से प्रदेश में नई शराब नीति लागू की गई है। इसके तहत प्रदेशभर के अहाते बंद कर दिए गए हैं। नीति के तहत शराब दुकान स्कूल-कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल, धार्मिक स्थल से 100 मीटर दूर होना जरूरी है।
दुकान से शराब की बोतल खरीदी और वहीं पीने लगे
दृश्य-1 : दो व्यक्ति रॉयल मार्केट की तरफ से बाइक पर सवार होकर पहुंचे। उन्होंने बाइक साइड में लगाई और फिर शराब दुकान की ओर चले गए। दोनों ने वहां से शराब और सामने की स्टॉल से नमकीन और गिलास आदि खरीदे। इसके बाद वहीं पर पैग बनाकर खुलेआम शराब पीने लगे।
दृश्य-2 : शहीद नगर की तरफ से तीन लोग पैदल आए और शराब दुकान के सामने डिवाइडर पर बैठ गए। एक शराब खरीदने चला गया। वहां से लौटा और फिर तीनों खुलेआम सड़क के बीचों-बीच पैग बनाकर पीने लगे। नशे में धुत होने के बाद तीनों एक दूसरे से गाली- गलौज करते हुए वहां से निकल गए।
इनका कहना है…
स्टेट बैंक चौराहे से गुजर रही एक युवती ने बताया, रात में यहां से निकलते समय डर लगता है। यहां शराब के नशे में लोग कमेंट करते हैं। मोहल्ले की लड़कियां यहां गुजरने से बचती हैं। – मुस्कान शाक्य, स्थानीय रहवासी
लोग दुकान से शराब खरीदकर सड़क पर पीना शुरू कर देते हैं। कई बार शराबी सड़क पर लड़खड़ाते चलते हैं, जिससे एक्सीडेंट का खतरा रहता है। महिलाओं का निकलना दुश्वार है। – अली खान, कोहेफिजा
यहां खुले में शराब पीने और हंगामा करने वालों के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई करते हैं। रात में शराब दुकान बंद करा दी जाती है। – बिजेंद्र मर्सकोले, थाना प्रभारी, कोहेफिजा
खुलेआम शराब पीने वालों और देर रात शराब बेचने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाती है। आपके माध्यम से जानकारी मिली है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -आरजी भदौरिया, जिला आबकारी नियत्रंण, भोपाल