
प्रीति जैन- ग्वालियर में 12 साल बाद 6 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है, जिसे लेकर भोपालाइट्स में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है। शहर के क्रिकेट लवर्स ने मैच देखने की पूरी तैयार कर ली है। यह किसी का 31 वां इंटरनेशनल ग्राउंड लाइव मैच होगा तो किसी का 11 इंटरनेशनल मैच। शहर के प्रोफेसर्स, बिजनेसमैन और डॉक्टर्स ने काफी दिन पहले से प्लानिंग करके एक साथ समय निकालकर मैच देखना तय किया था ताकि एक यादगार दिन एंजॉय कर सकें। क्रिकेट लवर्स के मुताबिक जैसे ही मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई थी, तभी टिकट बुक करा लिए थे। दोस्तों ने एक-दूसरे के टिकट बुक किए ताकि कोई साथी छूट न जाए।
स्टेडियम में यह मेरा 11वां लाइव मैच होगा
जैसी ही ऑनलाइन विंडो खुली और मैंने दोस्तों के साथ अपना टिकट बुक किया। यह मेरा 11 वां इंटरनेशनल ग्राउंड लाइव मैच होगा। 12 साल पहले मैंने ग्वालियर में एक मैच और देखा था। मैंने कुछ दिन पहले कोलंबो में भारत-श्रीलंका मैच भी देखा था। मेरे साथ मेरे तीन दोस्त भी जा रहे हैं तो मजा दोगुना होगा। डॉ. आशीष रस्तोगी और अंशु रस्तोगी मेरे साथ होंगी साथ ही डॉ. अमिताभ त्रिवेदी भी होंगे। -डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी, साइकियाट्रिस्ट
ब्लैक एंड व्हाइट कॉस्ट्यूम किया तैयार
ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही हैं और हम स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट मैच देखने के दौरान चीयर-अप करने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। मैं, मेरी बेटी और पति साथ जा रहे हैं। हम ब्लैक एंड व्हाइट कलर के ड्रेस को फाइनल कर रहे हैं, जो कि मैच के दौरान पहने नजर आएंगे। -डॉ. रीनू यादव, डायरेक्टर, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट
काम से ब्रेक लेकर मैच एंजॉय करूंगा
जब अपने प्रदेश में ही मैच हो रहा है तो मैं यह मौका नहीं छोड़ना चाहता था। अपने दोस्तों के साथ काम से ब्रेक लेकर इस दिन को खूब एंजॉय करूंगा। स्टेडियम में जो एक्साइटमेंट फील होता है, वो लाइफ टाइम मेमोरी बनाता है। हम अपनी टी-शर्ट व प्रॉप्स तैयार करने की प्लानिंग कर रहे हैं। -युगल चेनानी, इंवर्टर डिस्ट्रीब्यूटर
लाइव मैच और फैंस का उत्साह जो स्टेडियम में महसूस होता है, वो मजा टीवी पर नहीं आता। मैंने 30 से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच स्टेडियम में जाकर देखे हैं। इस बार मेरा शेड्यूल बहुत बिजी था लेकिन प्लानिंग इस तरह की है कि दिल्ली से अपना काम निपटाकर भोपाल आकर फिर दोस्तों के साथ ग्वालियर निकल जाउंगा। क्रिकेट को लेकर मेरा क्रेज बचपन से ही रहा है। -आशीष सिंह तोमर, सेल्स हेड एमपी, लेक्ट्रिक कंपनी
मेरे दो दोस्तों ने क्रिकेट देखने जाने का प्लान बनाया तो मैं भी खुद को रोक नहीं सका। ऐसे मौके बहुत कम आते हैं जब अपने ही प्रदेश में इंटरनेशनल मैच देखने का मौका मिले। दोस्तों ने कहा कि इसे मिस नहीं करना चाहिए तो उन्होंने मेरा भी टिकट करा लिया और अब मैं स्टेडियम में फुल स्वैग में इंडिया- बांग्लादेश का मैच देखने के लिए उत्साहित हूं। -प्रकाश त्रिपाठी, वर्किंग प्रोफेशनल