ताजा खबरव्यापार जगत

जुकरबर्ग को तगड़ा झटका, Meta पर 10 करोड़ डॉलर का जुर्माना, फेसबुक यूजर्स के पासवर्ड लीक करने का मामला

लंदन। दिग्गज कंपनी मेटा (Meta) पर एक और जुर्माने का संकट टूट पड़ा है। यूरोपीय संघ के गोपनीयता नियामक ने फेसबुक यूजर्स के पासवर्ड से जुड़ी सुरक्षा चूक के मामले में मेटा पर 9.1 करोड़ यूरो यानी लगभग 10.16 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। आयरिश डेटा सुरक्षा आयोग (Irish Data Protection Commission) ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया। आयोग ने इस मामले की जांच 2019 में शुरू की थी।

पासवर्ड स्टोरेज में सुरक्षा चूक और दुरुपयोग का आरोप

आयोग के उपायुक्त ग्राहम डॉयल ने बताया कि यूजर्स के पासवर्ड को सुरक्षित रूप से स्टोर नहीं करना एक गंभीर सुरक्षा चूक है, जो दुरुपयोग के जोखिम को और बढ़ाती है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उपयोगकर्ता के पासवर्ड को बिना किसी कोडिंग के संग्रहीत नहीं किया जाना चाहिए था। इस प्रकार की लापरवाही से उपयोगकर्ता की गोपनीयता को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। मेटा ने खुद सूचित किया था कि कुछ फेसबुक यूजर्स के पासवर्ड अनजाने में इंटरनली स्टोर हो गए थे, जिससे उनके पासवर्ड का एक्सेस कंपनी के कर्मचारियों तक आसानी से हो गया।

मेटा ने सुधारात्मक कदम उठाने का दावा किया

मेटा ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुरक्षा समीक्षा में इस चूक की पहचान कर ली गई थी और इसे सुधारने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इन पासवर्ड का दुरुपयोग किया गया था या अनुचित तरीके से उन तक पहुंच बनाई गई थी। हम जांच के दौरान आयरिश डेटा सुरक्षा आयोग के साथ सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

पहले भी जुर्माने का शिकार हो चुकी है कंपनी

यह पहला मौका नहीं है जब मेटा को यूरोपीय संघ के नियामकों ने जुर्माना लगाया हो। इससे पहले किशोरों के आंकड़ों को गलत तरीके से संभालने के लिए इंस्टाग्राम पर 40.5 करोड़ यूरो, व्हाट्सऐप पर 55 लाख यूरो का जुर्माना और ट्रांसअटलांटिक आंकड़े भेजने के लिए मेटा पर 1.2 अरब यूरो का जुर्माना भी लगाया गया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button