
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल महिला प्यून से अपने पैर दबवाती नजर आ रही है। मामला लटेरी के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है की, खुशबू मंदोरिया स्कूल परिसर के प्रिंसिपल रूम में सोफे पर बैठकर सफाईकर्मी महिला से पैर दबवा रही है। इस मामले में प्राचार्य ने सफाई दी है। वहीं जिम्मेदारों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
प्रिंसिपल ने दी सफाई
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, सोफे पर एक तरफ पैर फैलाकर प्रिंसिपल खुशबू मंदोलिया बैठी हुई है, वहीं दूसरी तरफ एक अन्य महिला बैठी हुई है जो पैर दबा रही है। वीडियो सामने आने के बाद महिला प्रिंसिपल ने सफाई देते हुए कहा कि, ‘मैं पैर नहीं दबवा रही थी, बाथरूम में फिसल गई थी। जिसकी वजह से पैर में मोच आ गई थी। चोट लगने की वजह से बाई ने स्कूल में रखा बाम मेरे पैर में मल दिया था। अगले दिन फिर पैर में सूजन आ गई तो बाई ने अपने मन से बाम लगाने को कहा। मैंने उनसे पैर कभी नहीं दबवाए, ये बिल्कुल गलत है।’
क्या बोली महिला प्यून
महिला प्यून का कहना है कि, स्कूल में मैडम गिर गई थी और उनको दर्द हो रहा था। पैर में सूजन आ गई थी। इसलिए मैंने स्कूल में रखी बाम उनके पैर में लगा दी थी। मैंने न तो उनके पैर दबाए और न ही मालिश की।
जांच के लिए टीम गठित
वहीं लटेरी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि, मामला संज्ञान में आ चुका है। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, लटेरी के मॉडल स्कूल का हाल ही में खुशबू मंदोरिया ने प्रभारी पद का चार्ज संभाला है।