अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

नाइट शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा, रहना होगा सतर्क

द जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन की रिसर्च में खुलासा

वाशिंगटन। द जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (जामा) द्वारा की गई एक रिसर्च में दावा किया गया है कि नाइट शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काफी ज्यादा रहता है, क्योंकि रात सोने के लिए होती है। ऐसी स्थिति में आप पूरी तरह रात काम करते हैं तो इसका सेहत पर बहुत बड़ा असर पड़ता है। बता दें, नाइट शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं को दूसरी महिलाओं के मुकाबले ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 3 गुना ज्यादा होता है। इस रिसर्च के मुताबिक 24 घंटे की बॉडी क्लॉक में प्रॉब्लम के कारण कैंसर के सेल्स बनने लगते हैं। शरीर में कैंसर की गांठ बनने लगती है।

इसलिए खतरा ज्यादा

डॉक्टरों के मुताबिक नाइट शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं को कैंसर का खतरा काफी ज्यादा रहता है। इसमें सबसे पहले मेलाटोनिन का लेवल शरीर में बढ़ने लगता है। यह एक तरह का हार्मोन्स है, जो रात में सोने से बनता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति रात में नहीं सोते हैं तो उनके अंदर नहीं बनता है, जोकि बाद में कैंसर का कारण बनता है, क्योंकि यह हार्मोन शरीर में कैंसर को रोकने का काम करता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button