
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में रविवार को बिजली कंपनी के एक आउटसोर्स कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं मौत से पहले लिखे सुसाइड नोट में बिजली कर्मी ने अपनी मौत का जिम्मेदार क्षेत्र के ही जूनियर इंजीनियर को ठहराया है। साथ ही उसने एक वीडियो भी बनाया है।
खंभे में लटककर दी जान
पुलिस के अनुसार बिजली कंपनी के मृतक आउटसोर्स कर्मी का नाम अंकित यादव है। मृतक हकीमाबाद आष्टा के विद्युत वितरण केंद्र सर्किल सीहोर में कार्यरत था। खेत में जब लोगों ने खंभे पर रस्सी से लटकी अंकित यादव की लाश देखी तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए आष्टा के सिविल अस्पताल भेजा। मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है।
आत्महत्या पहले बनाया वीडियो
आउटसोर्स कर्मी अंकित यादव ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने जेई को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया। पुलिस को मृतक का लिया एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने कनिष्ठ अभियंता आरके मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें- जादू-टोने का शक : सुकमा में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या, इलाके में फैली सनसनी