
Haryana Assembly Elections। हरियाणा की राजनीति के मशहूर जिंदल परिवार में राजनीतिक कलह सामने आ रहे हैं। बीजेपी सांसद नवीन जिंदल हरियाणा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं, जबकि उनकी मां सावित्री जिंदल हिसार में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। सावित्री जिंदल हिसार से टिकट की दौड़ में थीं, लेकिन बीजेपी ने फिर से पूर्व विधायक कमल गुप्ता को टिकट दे दिया। इस बात से सावित्री जिंदल नाराज हो गईं।
हिसार विधानसभा से निर्दलीय भरा नामांकन
देश की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। सावित्री जिंदल ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- सहयोग समर्थन के लिए हिसार परिवार का आभार, मेरे हिसार के परिवारजनों, आप सभी के समर्थन से आज मैंने हिसार विधानसभा से हिसार की जनता के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है, हिसार की जनता का आशीर्वाद सदैव बाऊ जी श्री ओपी जिंदल जी के साथ रहा है और मैं, समर्पण और पारदर्शिता के साथ हिसार परिवार की सेवा में तत्पर थी, हूं और रहूंगी। आप सभी का विश्वास ही मेरी शक्ति है। हिसार के विकास के लिए मैं वोट रूपी समर्थन की आप से अपील करती हूं। #सबका_विश्वास, हिसार में परिवर्तन और विकास। – सावित्री जिंदल, आप सब की उम्मीदवार, हिसार विधानसभा
बेटे ने भाजपाइयों का पर्चा भरवाया
जिस समय सावित्री जिंदल हिसार में निर्दलीय नामांकन दाखिल कर रही थीं, उसी समय बेटे नवीन जिंदल भी कुरुक्षेत्र लोकसभा से बीजेपी सदस्य के तौर पर नामांकन दाखिल कर रहे थे।
जीता या हार!
बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री के चुनावी मैदान में उतरने से जिंदल परिवार की साख दांव पर लग गई है। इस सीट पर 5 बार जीत हासिल कर चुके जिंदल परिवार के लिए इस बार की जीत या हार उनका राजनीतिक भविष्य तय करेगी।
सावित्री जिंदल की बगावत
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट न देने से नाराज जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन और बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने पार्टी से बगावत कर दी है। उन्होंने हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, हिसार से बीजेपी ने मंत्री कमल गुप्ता को टिकट दिया है। इसके बाद सावित्री जिंदल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं बीजेपी की प्राथमिक सदस्य नहीं हूं। मैं दिल्ली यह कहने आई थी कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन आपका प्यार और विश्वास देखकर मैंने सोचा जो समर्थक कहेंगे, वही करूंगी। मेरा चुनाव लड़ना तय है। ये मेरा आखिरी चुनाव, सेवा करना चाहती हूं।
भारत की चौथी सबसे अमीर महिला
सावित्री जिंदल प्रसिद्ध उद्योगपति और ओ.पी. जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की पत्नी हैं। जिंदल परिवार की मुखिया सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं। फॉर्च्यून इंडिया की भारतीय अमीरों की लिस्ट में वे चौथे पायदान पर हैं। 74 वर्षीय सावित्री देवी जिंदल करीब ढाई लाख करोड़ रुपए की मालकिन हैं। वह अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं।
कौन हैं सावित्री जिंदल ?
84 वर्षीय सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं। वे 10 साल तक हिसार क्षेत्र से विधायक चुनी जा चुकी हैं। उन्होंने हरियात्रा सरकार में भी बतौर मंत्री काम किया है। वह 2005 में जिंदल समूह के फाउंडर और पति ओपी जिंदल की मौत के बाद वह हिसार से विधायक चुनी गई थी। साल 2006 में शहरी स्थानीय निकाय और आवास राज्य मंत्री थी। इसके बाद 2009 में भी वह हिसार विधानसभा से चुनाव जीतीं। 2013 में उन्हें हरियाणा में कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्ति मिली। हालांकि, साल 2014 में वह विधानसभा चुनाव हार गईं।