अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

वियतनाम में यागी तूफान से 59 लोगों की मौत, कई लापता

हनोईवियतनाम के उत्तरी क्षेत्र में सोमवार दोपहर तक तूफान यागी के कारण हुए भूस्खलन और बाढ़ की चपेट में आकर 59 लोगों की मौत हो गई और कई लापता हो गए। कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इस प्राकृतिक आपदाओं में 247 लोग घायल भी हुए, जिनमें क्वांग निन्ह प्रांत में 157 और हाई फोंग शहर में 40 लोग शामिल हैं, 25 मानव रहित जहाज डूब गए। जिनमें अधिकतर मछली पकड़ने वाली नावें थीं; 113,000 हेक्टेयर से अधिक चावल और 22 हजार हेक्टेयर से अधिक अन्य फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं। मंत्रालय ने कहा कि इस आपदा में लगभग 121,700 पेड़ उखड़ गए या क्षतिग्रस्त हो गए।

वियतनाम समाचार एजेंसी ने बताया कि वियतनाम के उत्तरी फू थो प्रांत में एक स्टील पुल सोमवार सुबह ढह गया, जिससे 10 ऑटोमोबाइल और दो बाइकें लाल नदी में गिर गईं और 13 लोग लापता हो गए। यह भी बताया गया कि भूस्खलन से काओ बांग प्रांत में 21 लोग मारे गए और लापता हो गए और लाओ काई प्रांत में 15 लोगों को उसी भाग्य का सामना करना पड़ा। मंत्रालय के अनुसार, तूफान यागी पिछले 30 वर्षों में वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र में आया सबसे शक्तिशाली तूफान रहा।

आज की अन्य खबरें…

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को धन शोधन के एक मामले में सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल ने कहा, ‘‘(अमानतुल्लाह को) 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।” प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट को बताया कि आरोपी को हिरासत में रखकर पूछताछ करने की अब और जरूरत नहीं है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया, जिसके बाद न्यायाधीश ने यह आदेश जारी किया। खान को सात दिन की ईडी हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया था। जांच एजेंसी ने अदालत को बताया कि रिहा कर दिये जाने पर खान मामले की जांच और गवाहों को प्रभावित कर सकता है। ईडी ने अदालत से कहा कि खान ने हिरासत की पिछली अवधि में पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं किया। इस बीच, खान के वकील ने ईडी की अर्जी का विरोध किया और अदालत से उनके मुवक्किल को रिहा करने का अनुरोध करते हुए कहा कि न्यायाधीश उसकी रिहाई पर कोई भी शर्त निर्धारित कर सकते हैं।

बता दें कि खान को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दो सितंबर को हिरासत में लिया गया था। इससे पहले, ईडी ने यहां ओखला स्थित खान के आवास पर तलाशी ली थी। एजेंसी ने अदालत से कहा था कि तलाशी के दौरान खान से कई सवाल पूछे गए, लेकिन वह गोलमोल जवाब देते रहे और इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दो कमांडर समेत 8 तालिबानियों की मौत

इस्लामाबाद/पेशावरअशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पास सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान के सुरक्षा बलों के साथ भीषण झड़प में दो कमांडर समेत 8 तालिबानियों की मौत हो गई। प्रांत के खुर्रम सीमावर्ती जिले में सप्ताहांत में सामने आई इस घटना में अफगान तालिबान के 16 जवान घायल भी हो गए हैं। ‘द डॉन’ अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा कि अफगान पक्ष ने शनिवार की सुबह पाक-अफगान सीमा पर पलोसिन इलाके में भारी हथियारों से एक पाकिस्तानी चौकी पर हमला किया था।

सूत्रों ने कहा कि हमें दूसरे पक्ष में भारी नुकसान की खबर मिली हैं। हालांकि, पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई आईएसपीआर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अफगान जवानों ने सीमा पर तैनात पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर पहली बार गोलीबारी नहीं की है। पहले भी इस्लामाबाद ने इस तरह की घटनाओं पर काबुल के साथ चिंताएं साझा की हैं। अफगान तालिबान पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी गतिविधियों में मदद करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक बलों पर हमले भी कर रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button