ताजा खबरधर्मभोपालमध्य प्रदेश

Somvati Amavasya 2024 : सोमवती/पोला अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई डुबकी, घाटो पर तैनात होमगार्ड के जवान

भोपाल। भाद्रपद माह की सोमवती अमावस्या आज है। अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण, पिंड दान और पितर पूजा की जाती है। अमावस्या का दिन पूर्वजों और पितरों को याद करने के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है। सोमवती अमावस्या को पिठोरी अमावस्या, भादो अमावस्या, भाद्रपद अमावस्या और पोल अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अमावस तिथि को सोमवती अमावस्या मनाई जाती है।

सोमवती और पोला अमावस्या के अवसर पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओ ने मां नर्मदा समेत अन्य पवित्र नदियों और कुंडों में आस्था की डुबकी लगाई।

श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान

पोला व सोमवती अमावस्या पर सोमवार को नर्मदा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। नर्मदापुरम के सेठानी घाट, कोरी घाट, विवेकानंद घाट सहित शहर के सभी घाटों पर अलसुबह से ही श्रद्धालुओं ने पहुंचकर नर्मदा में स्नान किया। घाट पर पूजन-पाठ व मां नर्मदा की आराधना की। कई श्रद्धालुओं ने घाट पर सत्यनारायण भगवान की कथा भी कराई।

पुलिस और होमगार्ड जवान रहे तैनात

तवा डैम से पानी छोड़ने से हंडिया में भी नर्मदा में काफी पानी बढ़ गया है। नर्मदा तटों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और होमगार्ड जवानों की तैनाती रही। नर्मदा के जल में बैरिकेड्स लगाकर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने रोकने के लिए बार बार अनाउंसमेंट किया जा रहा।

ओंकारेश्वर में उमड़ी भक्तों की भीड़

सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर श्रद्धालु नर्मदा स्नान और भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे। हालांकि, मालवा-निमाड़ क्षेत्र में भयानक बारिश का दौर जारी रहने के कारण इस वर्ष सोमवती अमावस्या पर अपेक्षाकृत कम संख्या में श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचे हैं। सोमवती अमावस्या की शाम तक श्रद्धालुओं के नर्मदा स्नान का सिलसिला जारी रहेगा।

सोमवती अमावस्या शुभ योग

सोमवती अमावस्या आज बहुत ही खास मानी जा रही है। क्योंकि शिव योग, सिद्ध योग और मघा नक्षत्र का निर्माण हो रहा है। शिव योग रविवार शाम 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू हो चुका है और यह योग आज शाम 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा, सिद्ध योग आज शाम 6 बजकर 20 मिनट पर शुरू हो जाएगा और 3 सितंबर को शाम 7 बजकर 05 मिनट पर समापन होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button