इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : कैफे में बाउंसर की गोली से संचालक घायल, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में एक कैफे में बाउंसर द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है। इस घटना में कैफे संचालक घायल हो गया है, जिसे हाथ और पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैफे में बंदूक लेकर कैफे में बैठा था बाउंसर

जानकारी के मुताबिक, एमआईजी थाना क्षेत्र में स्थित अमृत तुल्य चाय कैफे में एक बाउंसर द्वारा गोली चलने से कैफे संचालक राहुल घायल हो गया है। घटना के वक्त बाउंसर जीतू राठौर अपनी बंदूक लेकर कैफे में बैठा था। कैफे संचालक राहुल और एक युवक साथ में बैठा था। तभी बाउंसर ने बंदूक दिखाने की कोशिश की तो अचानक गोली चल गई और राहुल को हाथ और पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद राहुल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

पूरी घटना CCTV में कैद हुई

यह पूरी घटना कैफे में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसीपी नरेंद्र रावत ने बताया कि घटना सामने आने के बाद बाउंसर को पकड़ लिया गया है और पूरे मामले की पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, ट्रैवलर वाहन की छत में बना रखा था बॉक्स, उड़ीसा से लाते थे गांजा

संबंधित खबरें...

Back to top button