अन्यताजा खबरमनोरंजन

Hema Committee Report Controversy : मलयालम की ‘डर्टी पिक्चर’, अब डायरेक्टर रंजीत पर लगे आरोप से आया भूचाल, जानें आखिर चल क्या रहा है…

मॉलीवुड यानी मलयालम सिनेमा में आजकल भूचाल आया हुआ है। मलयालम इंडस्ट्री में महिलाओं के काम में पेश आ रही अड़चनों को लेकर हेमा कमिटी का रिपोर्ट आई है। इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले में कई बड़े चेहरे बेनकाब हुए हैं। इसे लेकर मलयालम इंडस्ट्री में #MeToo मूवमेंट की तरह ही कोहराम मचा है। इस ट्रेंड में धीरे-धीरे कई बड़े नामों का खुलासा हो रहा है। इसे देख प्रशंसक भी हैरान हैं।

हाल ही में एक मलयालम एक्टर ने फिल्म डायरेक्टर रंजीत के खिलाफ सेक्सुअल असॉल्ट का केस दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि फिल्म डायरेक्टर ने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया था। केरल सरकार ने हेमा कमिटी की रिपोर्ट में आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

ऑडिशन के दौरान की थी ये हरकत

यंग एक्टर ने आरोप लगाया है कि रंजीत ने ऑडिशन के दौरान एक होटल में बुलाकर कपड़े उतरवाए और सेक्सुअल असॉल्ट किया था। दरअसल, यह 2012 की बात है जब केरल का फिल्मफेयर अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान, डायरेक्टर रंजीत ने उसे बेंगलुरु के एक होटल में इनवाइट किया था। ऐसा करने के दौरान एक्टर को लगा कि यह फिल्म के ऑडिशन का हिस्सा है। रंजीत पर इससे पहले एक बंगाली एक्ट्रेस ने शोषण का आरोप लगाया। उसका कहना है कि रंजीत ने 2009 में एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान गलत आचरण किया था।

AMMA के सभी सदस्यों ने दिया इस्तीफा

मलयालम इंडस्ट्री में आए इस भूचाल के बाद एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि कलाकारों के हित के लिए यह फैसला लिया गया है। बता दें, मलयालम इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध अभिनेता मोहनलाल AMMA के प्रसिडेंट थे।

फिल्म जगत में पहले भी छिड़ चुकी है #MeToo मुहिम

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे आरोप पहली बार नहीं लग रहे हैं। इसकी शुरुआत सबसे पहले हॉलीवुड में शुरू हुई थी, जिसे #MeToo मूवमेंट का नाम दिया गया था। इसकी तर्ज पर बॉलीवुड में 2018 में इस मुहिम की शुरुआत हुई। जिसमें कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नामचीन अभिनेताओं और डायरेक्टर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे।

#MeToo मूवमेंट के तहत कई एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के नामचीन व्यक्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसमें नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता का केस सबसे अधिक हाईलाइट हुआ था।

संबंधित खबरें...

Back to top button