
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने इटली में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एड वेस्टवि से शादी रचा ली है। एमी जैक्सन ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने परिवार के सदस्यों के साथ भी कुछ फोटोज पोस्ट की हैं।
मंगेतर संग रोमांटिक होती नजर आईं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने 23 अगस्त को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। इनमें इटली जाते वक्त प्लेन के अंदर की भी तस्वीरें हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपने मंगेतर संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में एमी अपने पति को किस कर रही हैं। इन तस्वीरों एमी की पूरी फैमिली दिख रही थी। एमी और वेस्टविक की शादी हो गई है।
प्री-वेडिंग पार्टी की तस्वीरें
एड वेस्टविक ने भी इंस्टाग्राम पर वेडिंग पार्टीज की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें एमी सफेद रंग के शॉर्ट ब्राइडल आउटफिट में दिख रही हैं। हालांकि, ये शेदी से पहले प्री-वेडिंग पार्टी थी जिसमें सभी दोस्त और फैमिली मेंमबर्स जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
कैप्शन में वेस्टविक ने लिखा- ‘चलो शादी करें बेबी! अब तुम्हें अपना आईजी हैंडल बदलना होगा। एमी जैक्सन… हमने अपने परिवार और शादी की पार्टी का जश्न मनाने के लिए थोड़ा ठंडा पिज्जा और पास्ता के साथ रात का आनंद लिया। तापमान एकदम सही है, वाइब्स भी.. और हम भी तैयार हैं।’
एमी जैक्सन ने जॉर्ज से की थी पहली सगाई
एमी और वेस्टविक ने करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया। दोनों ने इसी साल जनवरी में एक-दूसरे के साथ सगाई की थी। इससे पहले दिसंबर 2015 में एमी ने बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ को डेट करना शुरू किया था। दोनों ने 1 जनवरी को जाम्बिया में सगाई की और 19 सितंबर 2019 को बेटे का स्वागत किया था। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं टिक सका था। कपल 2021 में अलग हो गए थे।
बता दें कि, एड वेस्टविक पेशे से एक्टर और म्यूजिशियन हैं। वह इंग्लैंड के रहने वाले हैं। एमी एक ब्रिटिश मूल की एक्ट्रेस मॉडल हैं, जिन्होंने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और कन्न्ड़ भाषी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें- Ayesha Takia: द बवंडर लुक…प्लास्टिक सर्जरी क्या कराई, मानों आफत आई, Netizens ट्रोल कर रहे…फोटो वायरल