
छतरपुर। जिले के लवकुश नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम सागर तालाब के पास वाली पहाड़ी पर एक पेड़ से जंजीर से बंधे युवक और युवती के अधजले शव मिले हैं। साथ ही उनके हाथ जंजीर से बंधे हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि दोनों को पेड़ से बांधकर जलाया गया है, जिससे उनके शव बुरी तरह से जल गए हैं। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।
कल से लापता थी युवती
एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि युवती की पहचान अभिलाषा (26) के रूप में हुई है, जो लवकुश नगर की रहने वाली थी। वह शनिवार से लापता थी। जबकि युवक की पहचान गौरीहार क्षेत्र के खड्डी गांव के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अभिलाषा के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, अभिलाषा शनिवार से लापता थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। अब पुलिस दोनों के बीच के संबंधों और हत्या के कारणों की जांच कर रही है।
बाजार जाने का कहकर घर से निकली थी युवती
वहीं अभिलाषा के परिजनों ने बताया कि वह अपने ससुराल से विवाद के बाद मायके लवकुशनगर आई थी। शनिवार शाम को उसने बाजार जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने रविवार सुबह उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। अभिलाषा के 2 बच्चे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि युवती की मां ने थाने में कहा कि मेरी बेटी गौरिहार थाना क्षेत्र के खड्डी ग्राम का रहने वाले युवक छोटू मिश्रा (26) से बात करती है। वही मेरी बेटी को ले गया होगा।