
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता फैलाने को लेकर 10 साल के बच्चे की पहल की सराहना की जा रही है। जहां इतनी कम उम्र के बच्चे अपने पसंदीदा खिलौनों और कार्टून की दुनिया में उलझे रहते हैं, वहीं यह बच्चा अपने क्रिएटिव स्टाइल से लोगों का मन मोह रहा है। खुद को ‘इंडियन ट्रैफिक सोल्जर’ बताने वाला 10 वर्षीय आदित्य तिवारी अपने लिखे गीतों और कविताओं के जरिए लोगों को ट्रैफिक नियम फॉलो करने की नसीहत देता है।
उनकी इस क्रिएटिविटी पर यात्री उसकी बात भी मानते हैं। वह पिछले तीन सालों से यह काम कर रहा है। उसका कहना है कि इंदौर स्वच्छता के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करने में भी पूरे देश में नंबर एक हो। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सामाजिक कार्यों में है रुचि
आदित्य ने बताया उसकी बड़ी बहन भी स्मोकिंग छोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करती हैं और इसको लेकर ’मिशन नो स्मोकिंग’ अभियान चलाती हैं। उसे देखकर सामाजिक कामों से जुड़ने की इच्छा हुई। आदित्य की मां संगीता तिवारी बताती हैं कि, वह बचपन से ही ऐसा है। पहले वह कहता था कि मुझे बॉर्डर पर भेज दो। यह काम करने से पहले भी वह लोगों को साफ सफाई संबंधी चीजों के प्रति जागरुक करता था। स्कूल के बाद वह भंवरकुआं चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ अपनी लिखी कविताओं को गाकर लोगों को नियमों के प्रति जागरुक करता है। वह 7 साल की उम्र से ऐसा कर रहा है और अभी 10 साल का हो गया है। आदित्य की मां इस दौरान उसके साथ ही होती है।
यातायात परिवार का हिस्सा बन चुका है आदित्य
ट्रैफिक पुलिस के सुमंत सिंह ने बताया कि, आदित्य की इन बातों को लोग गंभीरता से लेते हैं और उसका पालन भी करते हैं। ट्रैफिक नियमों के बारे में हम आदित्य को अपडेट करते हैं। अब वह यातायात परिवार का हिस्सा बन गया है। आदित्य को ट्रैफिक पुलिस जैसा ड्रेस भी मिला हुआ है। आदित्य सड़क पर जब लोगों को जागरुक करता है, तब ट्रैफिक पुलिस भी उसके साथ रहती है।
बता दें पूरे देश में ट्रैफिक विभाग के डांसिंग कॉप नाम से मशहूर रंजीत सिंह भी इंदौर के ही हैं।