ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

शाजापुर में तीन ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की मौत, 3 घायल; गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर शहर में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। मुंबई-आगरा राजमार्ग पर तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

एएसपी टी.एस. बघेल ने बताया कि यह हादसा मुंबई-आगरा हाईवे पर तब हुआ, जब सब्जी से लदा एक ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में दूसरे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद भारी वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक जयपाल सिंह (45) और अनिल यादव (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

अधिकारी ने बताया कि घायलों का शाजापुर और देवास के जिला अस्पतालों में इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- भोपाल मध्य से कांग्रेस MLA आरिफ मसूद की कुर्सी खतरे में, हाईकोर्ट ने दिया झटका, नामांकन में खास जानकारी छुपाने का मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button