गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

आज लॉन्च होगी Google Pixel 9 Series, जानें कितनी होगी कीमत और कहां देख पाएंगे गूगल लाइव इवेंट

टेक डेस्क। हर साल की तरह इस साल भी गूगल अपना नया पिक्सल फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। गूगल पिक्सल फोन की यह 9वीं सीरीज है। फोन लॉन्च के सबसे बड़े इवेंट मेड बाय गूगल इवेंट 2024 का आज आयोजन किया जाएगा। यह इवेंट भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे से शुरू होगा। जिसके तहत कंपनी चार नए फोन मॉडल के साथ एक स्मार्ट वॉच को लॉन्च करेगी। सबसे खास बात यह भी है कि इस साल पहली बार गूगल अपना फोल्डेबल फोन को लॉन्च करेगा।

Google Pixel 9 Series होगी लॉन्च

गूगल द्वारा आयोजित इस इवेंट में गूगल पिक्सल 9 सीरीज के गूगल पिक्सल 9, गूगल पिक्सल 9 प्रो, गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल और गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी पिक्सल वॉच सीरीज की वॉच 3 और पिक्सल बड्स प्रो 2 को भी पेश करने वाली है।

कहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीम ?

मेड बाय गूगल इवेंट 2024 का आयोजन 13 अगस्त को कैलिफोर्निया में किया जाएगा। आप इसे कंपनी के आफिशियल X अकाउंट और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर देख सकते हैं।

पिक्सल फोल्ड में क्या होगा खास

इस साल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को लेकर टेक लवर्स में सबसे अधिक उत्सुकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले और 8 इंच का इनर डिस्प्ले होने की उम्मीद है। जिसके साथ ही फोन में 48MP प्राइमरी, 10.5MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 10.8MP टेलीफोटो शूटर के साथ फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की उम्मीद है। इस बार के सभी फोन गूगल की नई चिप Tensor G4 से लैस होगी।

क्या होंगे अपग्रेड 9 सीरीज के अपडेट

लीक्स के मुताबिक, इस बार पिक्सल 9 प्रो के डिजाइन में बदलाव कर उसे और अधिक कॉम्पैक्ट बनाया गया है। फोन 16GB रैम, 512GB तक स्टोरेज वेरिएंट के साथ 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 48MP का टेलीफोटो लेंस और 42MP का फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ डुअल कैमरा होगा। वहीं, पिक्सल 9 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और पिक्सल 9 प्रो एक्सएल में बड़ी स्क्रीन होने का अनुमान है। पिक्सल 9 में 12GB  रैम के साथ 256GB स्टोरेज होने की उम्मीद है।

गूगल पिक्सल सीरीज की अनुमानित कीमत

लीक्स के अनुसार, गूगल पिक्सल 9 के फोन की शुरुआती कीमत 900 अमेरिकी डॉलर (लगभग 76 हजार रुपए), वहीं पिक्सल 9 प्रो की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट की कीमत 999 अमेरिकी डॉलर (लगभग 84 हजार रुपए) और पिक्सल 9 प्रो एक्सएल की शुरुआती कीमत 1200 अमेरिकी डॉलर (लगभग एक लाख रुपए) हो सकती है। हालांकि, लॉन्च हो रहे इन स्मार्टफोन्स के दाम भारत में अलग हो सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button