ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Entertainment News: अभिषेक और ऐश्वर्या लेंगे तलाक…! जूनियर बच्चन का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, भड़क गया यूजर्स का गुस्सा

एंटरटेनमेंट डेस्क। लंबे समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक से जुड़ी खबरों का दौर जारी है। हालांकि, इस बारे में कभी भी बच्चन परिवार से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय का बच्चन परिवार के बजाय अलग से पहुंचना और इसके बाद अभिषेक बच्चन द्वारा तलाक से जुड़ी एस सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करने के बाद इस बारे में सभी अपने-अपने कयास लगे रहे थे। इस बीच अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो को पहली बार जिसने भी देखा और सुना वह चौंक गया, क्योंकि इसमें अभिषेक ऐश्वर्या संग अपने तलाक की बात कह रहे हैं। हालांकि ये डीपफेक वीडियो है और इसे एडिट कर तैयार किया गया है। अब इस डीपफेक वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।

देखें VIDEO- https://x.com/psamachar1/status/1822291994883875113

AI के जरिए तैयार हुआ डीपफेक वीडियो

वीडियो में अभिषेक बच्चन यह कहते हुए दिख रहे हैं कि, “मैंने और ऐश्वर्या ने तलाक लेने का फैसला किया है”… 18 सेकंड के इस वीडियो में जूनियर बच्चन ये भी कह रहे हैं कि ” जुलाई में मैंने और ऐश्वर्या ने तलाक लेने का फैसला किया है।”.. हालांकि जांच पड़ताल के बाद ये साफ हो गया है कि यह डीपफेक वीडियो, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए तैयार किया गया है। हालांकि इस वीडियो का संबंध लोग पाकिस्तान से भी जोड़ रहे हैं क्योंकि इसमें सब टाइटल उर्दू में लिखे हुए हैं। इसके साथ ही इस वीडियो में अभिषेक की आवाज उनके होठों से मैच नहीं कर रही है। लिप-सिंकिंग के कारण पहली बार में ही गौर से देखने पर इस वीडियो की प्रमाणिकता संदेह पैदा करती है।

इस तरह के कमेंट आए सामने

रचना नाम की एक इंस्टा यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि लोगों के दिमाग कितने खुराफाती हो गए हैं….. घोर कलयुग नहीं चतुर्युग है… नीति श्रीवास्तव  नाम की एक यूजर ने लिखा कि इस तरह के वीडियो अक्सर पाकिस्तान में बनते हैं। अनघा मनोहर नाम की एक यूजर ने लिखा कि नाइस अटेंप्ट मिस्टर एडिटर, बट डोंट रिपीट इट (बढ़िया प्रयास है श्रीमान संपादक, लेकिन इसे रिपीट मत कीजिए)

ये भी पढ़ें – Abhishek Bachchan Birthday: 15 फ्लॉप के बाद दी थी पहली हिट फिल्म, Aishwarya Rai नहीं ये एक्ट्रेस थीं अभिषेक बच्चन का पहला प्यार

संबंधित खबरें...

Back to top button