ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Board Exams 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, अगले साल इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

भोपाल। प्रदेश के 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने साल 2025 में होने वाली कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा अगले साल 25 फरवरी से शुरू होंगी। जिसमें 18 लाख से अधिक परीक्षा में शामिल होंगे। हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होकर 19 मार्च तक चलेंगी। जबकि, हायर सेकेंडरी की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च तक चलेंगी।

हाईस्कूल की परीक्षाएं 27 फरवरी से

जारी टाइम टेबल के मुताबिक, 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च के बीच होंगी। इस दौरान 9 अलग-अलग दिन विभिन्न विषयों के एग्जाम होंगे। जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू और अन्य विषय शामिल हैं। । परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है।

एमपी बोर्ड 10वीं टाइमटेबल 2025

तिथि विषय कोड विषय
27 फरवरी 401 हिंदी
28 फरवरी 508 उर्दू
01 मार्च NSQF के समस्त विषय एवं एआई
03 मार्च 411 अंग्रेजी
05 मार्च 502
504
507
509162
163
164
165
1.मराठी
2.गुजराती
3.पंजाबी
4.सिंधी2 – मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिए1.चित्रकल
2.गायन वादन
3.तबला पखावज
4.कंप्यूटर
06 मार्च 512 संस्कृत
10 मार्च 100 गणित
13 मार्च 300 सामाजिक विज्ञान
19 मार्च 200 विज्ञान

ये भी पढ़ें- BJP पूरे प्रदेश में हर घर में फहराएगी तिरंगा, पुलिस बैंड की स्वतंत्रता दिवस पर होगी प्रस्तुति, 11 अगस्त से शुरू होगी तिरंगा यात्रा

संबंधित खबरें...

Back to top button