
स्पोर्ट डेस्क: भारतीय महिला रेस्लर निशा दहिया भले ही अपना मुकाबला नहीं जीत पाईं, लेकिन एक रियल फाइटर बनकर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। ये बेहद भावुक पल आया पेरिस ओलंपिक के दौरान 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल के दौरान। अपने टूटे हाथ के बाद भी उन्होंने मुकाबला नहीं छोड़ा। हालांकि वे यह मुकाबला उत्तर कोरिया की सोल गुम से 10-8 के अंतर से हार गईं लेकिन उनकी फाइटिंग स्पिरिट ने लोगों का मन मोह लिया। इस हार के साथ निशा का ओलंपिक 2024 में सफर भले ही समाप्त हो गया है, लेकिन वे एक विनर के तौर पर लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहीं। हार के बाद निशा बिलख बिलख कर रोईं।
दूसरे हाफ में लीड पर थीं तभी लगी चोट
इस मैच का जब दूसरा हाफ शुरू हुआ तब निशा 4-0 से आगे थीं, लेकिन दूसरे हाफ में उनकी कोहनी या कंधे की हड्डी का जोड़ टूट गया। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय वे 8-1 से आगे चल रही थीं। चोट के कारण तीन बार डॉक्टरों को जांच के लिए मैट पर आना पड़ा। निशा टूटे हुए हाथ के बावजूद हार मानने को तैयार नहीं थीं और दर्द सहते हुए भी उन्होंने मुकाबला जारी रखा। सामने वाली खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण उत्तर कोरियाई पहलवान सोल गुम के लिए जीत आसान हो गई। निशा ने उत्तर कोरिया की पहलवान के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत की थी। वे आसान जीत की तरफ थीं, लेकिन चोट ने भारत को पेरिस ओलंपिक में चौथे मेडल से वंचित कर दिया।
आंखों से बह निकले आंसू
निशा दहिया की आंखों से हारने के बाद आंसू बहने लगे। इस मुकाबले को लाइव देख रहे लोग भी इस दौरान भावुक दिखाई दिए। इस बीच उनकी प्रतिद्वंदी पहलवान सोल गुम ने भी खेल भावना का परिचय देते हुए निशा को उठने में मदद की। इससे पहले निशा ने पहले राउंड में यूक्रेन की टेटियाना सोवा को 6-4 के अंतर से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। 2012 लंदन ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले दिग्गज पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी दावा किया था कि निशा को कुश्ती में भारत को मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद उसी से है।
“X” पर ट्रेंडिंग में शामिल हुईं निशा
इस मुकाबले के बाद निशा दाहिया इंडिया में “X” पर टॉप ट्रेंडिंग में सामिल हो गईं। लोग उनके मुकाबले को लेकर तरह- तरह के ट्वीट करने लगे। लोगों ने कमेंट करके उनकी खेल भावना और फाइंटि स्पिरिट की जमकर सराहना की।