ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पूजा थापक का पति दिल्ली से गिरफ्तार, दोस्‍त के घर काट रहा था फरारी, सास की तलाश जारी, जनसंपर्क की असिस्टेंट डायरेक्टर ने किया था सुसाइड

भोपाल। जनसंपर्क विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर और मप्र सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल की पूर्व पीआरओ पूजा थापक के सुसाइड मामले में पुलिस ने उनके पति को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। आरोपी दिल्ली में अपने दोस्त के घर पर छिपा हुआ था। वही दिवंगत पूजा की सास आशा दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। दोनों पति-पत्नी मध्य प्रदेश सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में काम करते थे। 9 जुलाई को 34 वर्षीय पूजा थापक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

बयान और जांच के बाद हुई FIR

घटना के बाद गोविंदपुरा पुलिस ने पूजा के परिवार (मायके) वालों के बयान और वाट्सएप पर की गई चैटिंग के आधार पर पति निखिल दुबे और उनकी सास आशा दुबे पर दहेज प्रताड़ना व आत्महत्या के लिए उकसाने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस का कहना है कि निखिल की मां आशा की तलाश की जा रही है। जिस फ्लैट में निखिल छिपा था, वहां उसकी मां आशा नहीं थीं। उनकी तलाश के लिए दो टीमें जुटी हैं।

आरोपी पति को चाहिए था प्लाट

पूजा थापक के माता-पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि, दोनों की शादी में 40-45 लाख रुपए खर्च हुए थे। उन्हें दहेज में साढ़े 7 लाख रुपए दिए थे। दामाद और सास की मांग पर इंदौर में एक फ्लैट भी दिया था, लेकिन इसके बाद वे भोपाल में भी एक बड़ा और महंगा प्लाट दिलाने की मांग कर रहे थे। दोनों में शादी के बाद से ही झगड़े होने शुरू हो गए थे। इसको लेकर एक बार दोनों की काउंसलिंग भी कराई गई थी।

दो साल पहले हुई थी शादी

पूजा की शादी दो साल पहले निखिल दुबे के साथ हुई थी। पूजा प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के पीआरओ का काम संभाल रही थी। पूजा और निखिल का एक साल का बेटा भी है।

ये भी पढ़ें- BHOPAL NEWS : जनसंपर्क विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर पूजा थापक ने की आत्महत्या, कारण का अब तक नहीं हुआ खुलासा

संबंधित खबरें...

Back to top button