अन्यखेलताजा खबर

Paris Olympics 2024 : चिराग-सात्विक की जोड़ी का ओलंपिक मेडल जीतने का सपना टूटा, क्वार्टर फाइनल में हारी, टूर्नामेंट से हुई बाहर

पेरिस। भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के युगल वर्ग में मेडल जीतने का सपना टूट गया है। एशियाई खेलों की चैंपियन और पदक की प्रबल दावेदार सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी गुरुवार को पेरिस ओलंपिक की मेंस डबल्स कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में हारकर ओलंपिक से बाहर हो गई है।

भारतीय जोड़ी मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से मैच गंवा बैठी। सात्विक और चिराग की पूर्व वर्ल्ड नंबर एक जोड़ी अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल किया था। तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता चिया और सोह के खिलाफ 12 मैच में यह भारतीय जोड़ी की नौवीं हार है।

ऐसा रहा मुकाबला

  • भारत के चिराग-सात्विक की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मैच में आक्रामक शुरुआत की। मलेशिया की जोड़ी ने भी उन्हें करारा जवाब दिया। पहले गेम के मध्यांतर तक भारतीय टीम ने 11-10 से आगे थी।
  • लंच के बाद भारतीय जोड़ी ने जोरदार वापसी की और पहला गेम 21-13 से अपने नाम कर लिया।
  • दूसरा गेम में मलेशिया की जोड़ी ने कमाल की वापसी की और मध्यांतर तक 11-10 से आगे रहने के बाद गेम 14-21 से अपने नाम किया। मैच तीसरे गेम में पहुंच चुका है।
  • तीसरे और निर्णायक गेम में भारतीय जोड़ी/ मलेशियाई जोड़ी ने 21- 16 से बाजी मारी। दोनों जोड़ियां एक समय 15-15 के स्कोर की बराबरी पर थीं। फिर स्कोर को मलेशियाई जोड़ी ने 19-16 कर दिया। इसके बाद भारतीय जोड़ी वापसी नहीं कर पाई और मैच को गंवा बैठी।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 : भारत को शूटिंग में मिला एक और मेडल, शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

संबंधित खबरें...

Back to top button