
वायनाड। केरल के के वायनाड में मंगलवार (30 जुलाई) तड़के आए भूस्खलन की वजह से काफी ज्यादा तबाही मची गई है। चार गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं। केरल स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 151 लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है। 3000 लोगों को बचाया गया है, जबकि अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव का कार्य जारी है और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने लगातार वायनाड के हालातों पर नजर बनाई हुई है।
रेस्क्यू के लिए आर्मी, एयरफोर्स, SDRF और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है। सेना ने देर रात तक हजारों लोगों को मलबे से निकाल चुकी है। रात होने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया था, लेकिन सुबह इसे फिर शुरू किया गया। मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गईं।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन घंटे में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने वाली है। विभाग ने केरल के पथानामथिट्टा, कोट्टायम, अलाप्पुझा और एर्नाकुलम जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वायनाड, कोझिकोड़, कन्नूर और कासरगोड़ जिले में भी अगले 3 घंटे में भारी बारिश होने वाली है।
राहुल-प्रियंका का दौरा टला
इधर, लगातार बारिश की वजह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने वायनाड दौरा रद्द कर दिया है। वे यहां के पीड़ितों से मिलने जाने वाले थे। जबकि केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज वायनाड पहुंच रही हैं। राज्य के राज्यपाल भी वहां जाएंगे।
दो दिन के राजकीय शोक, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी
त्रासदी के बाद राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। आपदा और लगातार बारिश को देखते हुए बुधवार (31 जुलाई) को सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। केरल के 11 जिलों कासरगोड, कन्नूर, कोझीकोड, वायनाड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, इडुक्की, एर्नाकुलम, अलाप्पुझा और पथानामथिट्टा में भी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। केरल यूनिवर्सिटी ने आज और कल होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। संशोधित तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात की और उन्हें भूस्खलन प्रभावित केरल के वायनाड में सहायता और बचाव के लिए सेना को तैनात करने को कहा। सेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने बताया कि अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है।
250 सदस्य बचाव अभियान में शामिल
वायनाड चुरलमाला में अग्निशमन और बचाव, नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ और स्थानीय आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम के 250 सदस्य बचाव अभियान में शामिल हैं। एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में आ रही परेशानी
केएसडीएमए ने बताया कि बचाव अभियान में मदद के लिए कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को भी वायनाड रवाना किया गया है। प्रभावित इलाकों के लोगों ने सैकड़ों लोगों के भूस्खलन के मलबे में दबे होने की जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि लगातार जारी भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है।
भूस्खलन में घायल हुए लोगों से मिले मंत्री
केरल के मंत्री ए.के. ससींद्रन ने मेप्पडी अस्पताल में वायनाड भूस्खलन के घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
हेल्पलाइन नंबर जारी
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि, वायनाड भूस्खलन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष खोला और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 8086010833 और 9656938689 जारी किए। वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी और मननथावाडी अस्पताल सहित सभी अस्पताल तैयार हैं। वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक टीमें तैनात की जाएंगी।
PM मोदी ने केरल सीएम से की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1818140054608314509
वायनाड भूस्खलन के बाद केरल में सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित
वायनाड आपदा के मद्देनजर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य सरकार के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को निलंबित करने का आदेश दिया।