ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Guna News : कलेक्टर के बेटे से ऑनलाइन फ्रॉड का एक आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार; 2 लाख 8 हजार की लगाई थी चपत

गुना। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह के बेटे प्रेमांशु सिंह के साथ SBI कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के नाम पर 2 लाख 8 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को कैंट पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी मुख्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने आरोपी से फ्रॉड के 50,000 रुपए भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने 3 मई को एसबीआई रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने मोबाइल पर लिंक भेजकर बैंक अकाउंट से 2.8 लाख रुपए निकाले थे।

मोबाइल पर भेजा था मैसेज

गुना में पदस्थ कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह के बेटे प्रेमांशु सिंह के माबाइल पर 3 मई को किसी अज्ञात व्यक्ति मैसेज भेजा था। इसमें SBI कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के लिए एक लिंक भेजी गई थी। इस लिंक को ओपन करने पर एसबीआई बैंक के पेज जैसा हूबहू एक पेज ओपन हुआ। प्रेमांशु ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया एक के बाद एक 3 बार में कुल 2,08,500 रुपए काट लिए।

फरियादी प्रेमांशु सिंह द्वारा इसके लिए शिकायती आवेदन गुना एसपी संजीव कुमार सिंहा को दिया गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध केंट थाने में अप.क्र. 574/24 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

वारदात को झारखंड से दिया था अंजाम

केंट थाना पुलिस को सायबर सेल की मदद से पता चला की धोखाधड़ी की उक्त घटना को झारखंड से अंजाम दिया गया था। फ्रॉड किए गए रुपयों में से 50,000 रुपए किसी सूरजदेव वर्मा के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी सूरजदेव को दबोचा लिया और उसके कब्जे से फ्रॉड के 50 हजार रुपए भी बरामद किए। उसने पूछताछ में बताया कि वह झारखंड के एक अन्य व्यक्ति के कहने पर कमीशन पर फ्रॉड के 50,000 रुपए अपने अकाउंट में डलवाए थे। पुलिस द्वारा घटना के मुख्य आरोपी की पहचान कर ली है एवं उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

तीन बार हुई ठगी, समझ नहीं पाए प्रेमांशु

पहली बार में रकम कटने के बाद सायबर फ्रॉड करने वाले ने प्रेमांशु को फोन कर कहा कि गलत ओटीपी दर्ज होने के कारण पॉइंट रिडीम नहीं हो पाए। उन्होंने प्रेमांशु को एक ओटीपी भेजा। इस बार प्रेमांशु ने ओटीपी एंटर कर दिया, जिसके बाद फिर उसके खाते से 98 हजार 500 रुपए कट गए। सिलसिला यहीं नहीं थमा, इसके बाद धोखेबाजों ने फिर यही कहते हुए प्रेमांशु को ओटीपी भेजा और उनके खाते से 60 हजार रुपए और निकाल लिए।

एसबीआई कस्टमर केयर में की शिकायत

इस धोखाधड़ी के बाद प्रेमांशु ने तुरंत एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। मजबूर होकर उन्होंने 10 जून 2024 को कैंट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कैंट टीआई दिलीप राजौरिया के अनुसार इस मामले में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है यह घटना जिले में चर्चा का विषय बन गई है।

अलर्ट रहें, ऑनलाइन फ्रॉड से ऐसे बचें

  1. किसी भी अनजान व्यक्ति के भेजे हुए लिंक पर क्लिक न करें।
  2. बैंक से लेन-देन संबंधी काम ब्रांच में जाकर ही करें।
  3. बैंकिंग जानकारी या ओटीपी किसी के साथ भी शेयर न करें।
  4. किसी भी तरह का संदेह होने पर तुरंत बैंक और पुलिस से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें – GUNA NEWS: कलेक्टर के बेटे से 2 लाख 8 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड, SBI पॉइंट रिडीम कराने के बहाने भेजी फर्जी लिंक, एक महीने बाद FIR दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button