ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

गंज बासौदा : दिनदहाड़े चुरा लिया बच्चा, CCTV में कैद हुई घटना, रेलवे स्टेशन से युवती को पकड़ा, बच्चा बरामद

विदिशा।  जिले के गंज बासौदा में बुधवार को उस समय हडकंप मच गया, जब घर के बाहर खेल रहे एक मासूम को एक युवती उठाकर ले गई। घटना पास ही लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, लिहाजा परिजन और मोहल्ले के लोग युवती को तलाशने में जुट गए। घटना की जानकारी पुलिस को भी मिली तो पुलिस की टीम भी एक्टिव हो गई। कुछ देर बच्चा लिए हुए युवती को रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड लिया। वहां से उसे कोतवाली थाने भेज दिया गया। यहां बच्चा चोर युवती से पूछताछ जारी है और बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

युवतियों की मदद से पकड़ी गई बच्चा चोर

गंज बासौदा के वार्ड क्रमांक 3 नई बस्ती निवासी मुकेश शर्मा का करीब डेढ साल का बेटा गर्व उर्फ गब्बू दोपहर में घर के बाहर खेल रहा था। कुछ देर बाद जब गर्व नजर नहीं आया तो परिजनों ने वहां से लगे सीसी टीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी। जिसमें पता चला कि गब्बू को एक अज्ञात युवती उठाकर ले गई है। इसके बाद परिजन और मोहल्ले के लोग तलाश में जुट गए।

उधर, गंज बासौदा रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की नजर एक युवती पर पड़ी, ये एक बालक को लेकर लोगों से भीख मांग रही थी। तभी रेलवे स्टेशन के ब्रिज से गुजर रहीं कुछ युवतियों को किशोरी की गोद में अच्छे घर का बालक देख हैरानी हुई। उन्होंने पूछताछ कर उसका फोटो खींच लिया। इस बीच युवती बालक को लेकर रेलवे स्टेशन के दूसरे हिस्से में चली गई। इधर शंका होने पर इन युवतियों ने ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान को यह सारी बात बताई। इस बीच बालक के परिजन भी बालक को तलाशते हुए आरपीएफ जवान के पास पहुंच गए। जहां उन्हें युवतियों द्वारा लिए गए फोटो दिखाने पर उन्होंने बालक को पहचान लिया।

RPF की मदद से पकड़ी गई युवती

इसके बाद आरपीएफ जवान ने युवती को लोगों की मदद से पकड लिया और बालक को उसके पास से बरामद कर लिया। बाद में पुलिस ने युवती को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। जहां पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया और पकडी गई युवती से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल यह युक्ति पुलिस को अपनी उम्र 18 साल से कम बता रही है। इसी कारण चाइल्डलाइन की टीम को भी पूछताछ के समय बुलाया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button