
इंदौर/उज्जैन। इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इंदौर शहर में 24 घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई तो उधर आगर मालवा, शाजापुर में भी जोरदार बारिश हुई।
बारिश के कारण लगा जाम, लोग परेशान
सनावद के समीप इंदौर इच्छापुर मार्ग पर पानी भरने से करीब 3 घंटे तक जाम की स्थिती बनी रही। सनावद में रहने वाले आशिक अली ने बताया कि बरसात के कारण घंटो लोग परेशान होते रहे। अली ने बताया कि लगातार दो घंटे तक तेज बरसात होती रही, जिससे सड़कों पर पानी जमा हो गया। सनावद के पास तीन घंटे जाम रहा इंदौर रोड।
वहीं, उज्जैन में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। शहर के फ्री गंज, एटलस चौराहा, दशहरा मैदान जैसे इलाकों में बारिश का पानी सड़कों पर काफी देर तक था। सुबह जोरदार बारिश के चलते उज्जैन शहर के क्षीरसागर क्षेत्र में पेड़ गिर गया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। मंगलवार सुबह तक उज्जैन जिले की माकड़ोन तहसील में सर्वाधिक वर्षा 116 मिमी वर्ष दर्ज की गई। जिले में अब तक औसत 201.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इंदौर के सांवेर में 24 घंटे में तीन इंच बारिश
इंदौर संभाग के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में लगभग डेढ़ इंच वर्षा हुई है। सर्वाधिक सवा तीन इंच से ज्यादा वर्षा सांवेर क्षेत्र में दर्ज की गई। इसके साथ ही जिले के महू क्षेत्र में एक इंच से ज्यादा, देपालपुर में पौन इंच बारिश हुई।
वहीं, प्रदेश के नर्मदापुरम में मंगलवार शाम को डेढ़ घंटे तेज बारिश हुई। इससे बाजार क्षेत्र में सड़कों पर पानी भर गया। कुछ दुकानों में भी पानी भरने सी समस्या सामने आई। हालांकि बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत भी दी।
चेतावनी
- अतिभारी वर्षा – बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार जिलों में।
- भारी वर्षा – बैतूल, खंडवा, आलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर और रतलाम, उज्जैन और देवास।