
भोपाल। प्रदेश में पिछले चार वर्ष के अंदर एमपी रोजगार पोर्टल पर 25.82 लाख से अधिक बेरोजगारों ने नौकरी के लिए पंजीयन कराया है। वहीं रोजगार कार्यालयों के माध्यम से निजी क्षेत्र में सिर्फ 2.32 लाख युवाओं को ऑफर लेटर दिए गए हैं। कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने ये जानकारी विधानसभा में कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के सवालों के लिखित जवाब में दी। उन्होंने बताया कि सरकार के पास शासकीय और अर्द्धशासकीय संस्थाओं में युवाओं को रोजगार देने संबंधी कोई रिकॉर्ड नहीं है, यह जानकारी भी हासिल नहीं की जाती है। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा 9.90 लाख बेरोजगारों की संख्या में कमी आई है।
भोपाल में सबसे ज्यादा बेरोजगारों के पंजीयन
सबसे ज्यादा बेरोजगार भोपाल में हैं। यहां एक लाख 72 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है, इसमें से सिर्फ 14 हजार युवाओं को ऑफर लेटर दिए गए हैं। सबसे कम इंदौर जिले में 87 हजार 417 हैं। जिसमें से 10 हजार से अधिक युवाओं को निजी कंपनियों के माध्यम से ऑफर लेटर जारी किए गए हैं। ग्वालियर में एक लाख 9 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।
एक साल में 10 लाख हुए कम
वर्ष युवा
2024 25,82,759
2023 35,73,694
2022 27,82,029
2021 32,16,064