
ब्रिजटाउन/बारबाडोस। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम शनिवार को जब टी20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने पिछले 10 साल से अधिक के वैश्विक खिताबी सूखे को खत्म करने की चुनौती होगी। अपने फाइनल तक के अभियान में दोनों टीमें अजेय रही हैं, लेकिन बड़े टूर्नामेंटों के कई फाइनल मैचों को खेलने के अनुभव के कारण भारत का पलड़ा भारी होगा। दक्षिण अफ्रीका 1998 के बाद पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। टूर्नामेंट में भारत का अभियान पिछले साल घरेलू वनडे विश्व कप के समान ही रहा है, जहां वे फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उनसे बेहतर प्रदर्शन किया था।
भारत यहां भी अब तक सर्वश्रेष्ठ टीम रहा है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार उनके सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती नहीं है। दक्षिण अफ्रीका की आईसीसी स्पर्धाओं में एकमात्र जीत 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी (उस समय इसका नाम आईसीसी नॉक-आउट ट्रॉफी था) में हुई थी। टीम ‘चोकर्स’ के अपने तमगे को पीछे छोड़कर फाइनल में पहुंची है और वे खिताबी मुकाबले में भी इस तमगे को धत्ता बताने की कोशिश करेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में किस टीम का पलड़ा भारी है?
साउथ अफ्रीक के खिलाफ टी20 मैचों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 फॉर्मेट में 26 बार आमने-सामने हुई है, जिसमें भारत ने साउथ अफ्रीका को 14 बार हराया है, जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर 2 बार आमने-सामने हुई है। दोनों बार साउथ अफ्रीकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह इन आंकड़ों से साफ है कि टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का दबदबा रहा है।
रिजर्व डे पर भी आशंका
आईसीसी ने बारिश की संभावना के चलते टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए रिजर्व डे 30 जून रखा है। हालांकि की रविवार को भी बारिश की आशंका जताई गई हैं ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला अगर रिजर्व डे में नहीं हुआ है, तो भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा। यानी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो सकता है कि दो टीमें संयुक्त रूप से विजेता बने।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर
भारत : भारत ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में कुृल 7 मैच खेले हैं, जिसमें इंडिया ने 6 जीते हैं और एक मैच बारिश चलते रद्द हो गया था। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी तक अपराजि रही है। भार ने लग स्टेज में पाकिस्तान, यूएसए और आयरलैंड को हराया था, वहीं सुपर-8 में ऑस्ट्रेलियार, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराने के बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पटखनी दी है।
साउथ अफ्रीका : द. अफ्रीका की बात करें तो लीग स्टेज में प्रोटीज ने श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश और नेपाल को हराकर सुपर-8 में जगह बनाई। बांग्लादेश और नेपाल के खिलाफ उनके करीबी मैच रहे, मगरटीम जीत का चैका लगाने में कामयाब रही। सुपर-8 में द. अफ्रीका ने इंग्लैंड, यूएसए, वेस्टइंडीज और सेमी में अफगानिस्तान को रौंदा।
दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
द. अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नोर्किया, कागिसो रबादा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।