
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ 14 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म की रिलीज से ठीक एक दिन पहले लोगों का गुस्सा नेटफ्लिक्स पर टूट पड़ा है। ट्विटर यानी X पर #BoycottNetflix ट्रेंड हो रहा है। इस हैशटैग के साथ लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली है, लेकिन अब तक न तो टीजर और न ही ट्रेलर रिलीज किया गया है। सिर्फ पोस्टर देखकर ही लोग भड़क गए हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि इसमें साधुओं को गलत तरह से दिखाया गया है। जिसके बाद से लोगों ने फिल्म को बायकॉट करने की मांग की है। आइए जानें क्या है पूरा विवाद?
साधु-संतों की निगेटिव छवि पेश करने का आरोप
फिल्म ‘महाराज’ के पोस्टर के बाद हिंदू समुदाय भड़क गए हैं। हिंदू समुदायों की ओर से आरोप लगाया गया कि इसमें साधुओं को गलत तरह से दिखाया गया है। इसके लिए बजरंग दल ने भी फिल्म पर रोक लगाने की बात कही है। इन सबके बीच कुछ लोगों ने फिल्म को बैन करने और नेटफ्लिक्स को बायकॉट करने के लिए आवाज तेज कर दी है। ऐसे लोगों का मानना है कि इस फिल्म में धार्मिक साधु-संतों की निगेटिव छवि पेश की गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को बढ़ते विवाद के बाद नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया था।
बरजंग दल ने कोर्ट में दायर की याचिका
वहीं बजरंग दल ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ मुंबई के दिंडोशी कोर्ट में याचिका दाखिल की है। बजरंग दल ने अपनी याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक के अलावा अदालत की निगरानी में एक स्पेशल कमिटी के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग करवाने की भी मांग की है। आरोप लगाया जा रहा है कि ‘महाराज’ में हिंदू धार्मिक नेताओं को नारात्मक रूप से दिखाया गया है।
ओटीटी पर भी भड़ास निकाल रहे हैं लोग
एक्स पर #BoycottNetflix ट्रेंड हो रहा है और लोग फिल्म के साथ-साथ ओटीटी पर भी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने कहा है- एक यूजर ने लिखा, “ हे हिंदू जागो…पिता (आमिर खान) ने फिल्म ‘पीके’ रिलीज करके भगवान शिव का मजाक उड़ाया और अब बेटा फिल्म ‘महाराज’ रिलीज करके हिंदू धर्म, सांस्कृतिक परंपरा को बदनाम करना चाहता है। इस फिल्म का बायकॉट होना चाहिए। बॉयकॉट नेटफ्लिक्स, महाराज फिल्म पर प्रतिबंध लगाएं।”
एक अन्य यूजर ने कहा है- अगर यह फिल्म साधुओं और संतों को बदमाश और बुरा दिखाकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करती है तो कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए जुनैद खान, यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स जिम्मेदार हैं।
वहीं दूसरे ने कहा- ये फिल्म हिंदू आस्था से खिलवाड़, व्यभिचार, आतंकियों के महिमा मंडन द्वारा नैतिक मूल्यों का पतन कर समाज को अनुचित मार्ग पर धकेल रही है।
क्या है ‘महाराज’ की कहानी?
दरअसल, आमिर खान के बेटे ‘महाराज’ फिल्म की कहानी ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट में चले मुकदमें आधारित बताई जा रही है। ये फिल्म 1862 के महाराज लिबेल केस पर आधारित है, जिसे भारत की सबसे महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाइयों में से एक माना जाता है, फिल्म में जुनैद पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी की भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास की मौत : सड़ी-गली हालत में पंखे से लटका मिला शव, काजोल के साथ वेब सीरीज में किया था काम
One Comment