तमिलनाडु के कुन्नूर में CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बता दें कि जहां सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ वह पूरा जंगली इलाका था। हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। इसमें CDS जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी भी सफर कर रहीं थीं। बता दें कि Mi-17V5 में उड़ान भर रहे थे CDS बिपिन रावत।
Saddened to hear that the IAF chopper carrying CDS General Bipin Rawat crashed. I am trying to gather more information on the incident. As per preliminary information, he has been taken to hospital for treatment: Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai pic.twitter.com/QsBbjtcuMP
— ANI (@ANI) December 8, 2021
13 लोगों के मौत की खबर
जानकारी के मुताबिक, हादसे में अब तक 13 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। उनकी स्थिति कैसी है, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि उनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
13 of the 14 personnel involved in the military chopper crash in Tamil Nadu have been confirmed dead. Identities of the bodies to be confirmed through DNA testing: Sources
— ANI (@ANI) December 8, 2021
DNA से होगी शव की पहचान
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 14 में से 13 की मौत हो गई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट किया जाएगा।

पहले भी क्रैश हुआ था बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर
CDS जनरल बिपिन रावत एक बार पहले भी हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो चुके हैं। 3 फरवरी 2015 को उनका चीता हेलीकॉप्टर नागालैंड के दीमापुर में क्रैश हुआ था। तब बिपिन रावत लेफ्टिनेंट जनरल थे।