जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

DAMOH NEWS:  ग्राम रौड़ा में एक साथ तीन मौत: मानसिक रूप से कमजोर युवक ने बेटी और पत्नी की हत्या कर खुदकुशी की

दमोह –  मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ग्राम रौड़ा में एक युवक ने अपनी पत्नी और दुधमुंही बच्ची की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और उसके बाद खुद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार शाम की है। 26 वर्षीय मनोज पटेल, मानसिक रूप से कमजोर था। उसने आज शाम अपनी पत्नी सोमा बाई पटेल (24) और 6 महीने की बेटी देविका पटेल की पहले कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी फांसी लगा ली।

जांच में जुटी पुलिस, कारण का खुलासा नहीं

इस वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल घई। गांव वालों ने घटना की जानकारी तत्काल हिंडोरिया थाना पुलिस को दी। आत्महत्या और हत्या की इन घटनाओं के बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी है कि मनोज मानसिक रूप से कमजोर था और बहुत जल्दी गुस्से में आ जाता था। फिलहाल इस दर्दनाक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

घर वाले नहीं छोड़ते थे अकेला

मनोज और सोमा की शादी लगभग 8 साल पहले हुई थी और उनकी तीन बेटियां थीं। घटना के समय मनोज के माता-पिता खेत गए थे और उनकी बड़ी बेटी घर के बाहर थी। पुलिस की जांच में फिलहाल ये पता चला है कि मनोज के व्यवहार को लेकर उसके घर वाले बहुत चिंतित रहते थे और उसे कभी अकेला नहीं छोड़ते थे। घटना की जानकारी लगते ही जिले के एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा और हिंडोरिया थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और हत्या का कारण जानने का प्रयास कर रही है।

(इनपुट – धीरज जॉनसन)

ये भी पढ़ें – CHHINDWARA NEWS : शादी के कार्यक्रम से एलईडी चुराने वाला निकला शातिर बाइक चोर, 4 मोटरसाइकिल बरामद, वेटर और डिलीवरी बॉय बनकर करते थे चोरी

 

संबंधित खबरें...

Back to top button