जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

8 माह की बच्ची के तोड़े हाथ, पैर व कमर, जिंदगी की जंग लड़ रही

अनूपपुर जिले में बाप बना हैवान, बेटी पर की बर्बरता

अनूपपुर। जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेरहम पिता ने 8 माह की बच्ची के हाथ-पैर तोड़ दिए। आरोपी अब एक मनगढंत कहानी रचते हुए बच्ची को बिस्तर से गिरने पर हाथ-पैर टूट जाने की बात कह रहा है, जबकि इसके पीछे की कहानी कुछ और है। दरअसल, पिता बच्ची और अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाना चाहता है। जिससे वह इस तरह की हरकतें कर रहा है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी के अनुसार वह उनके साथ नहीं रहना चाहता, जिसको लेकर आए दिन विवाद करता है।

पत्नी खुशबू मेहरा अपनी 8 माह के बच्ची को पति के हवाले छोड़कर लकड़ी बीनने के लिए गई थी और जब वह घर लौटी तो देखा कि बच्ची बहुत रो रही थी। पूछने पर पिता ने कहा कि बच्ची खाट से गिर गई है। पत्नी जब उसे जिला अस्पताल लेकर आई तो पता चला कि उसके दोनों हाथ, एक पैर और कमर की हड्डियां टूट गई है। पूरे मामले में 8 माह की मासूम का दर्द के मारे बुरा हाल है, जिसे मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है।

बेटी व पत्नी से छुड़ाना चाहता है पीछा

घायल बच्ची की मां खुशबु मेहरा की माने तो उसकी इस हालत के लिए उसके पिता जिम्मेदार है। उसी ने 8 माह के बच्ची को इस बेरहमी से पिटाई की है। इसके पीछे की वजह यह है कि पति सुभाष उससे व बेटी से पीछा छुड़ाना चाहता है। इसलिए उसने इस तरह का घिनौना कृत्य किया है।

देर शाम हुई गिरफ्तारी

हरपाल सिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस सहायता केंद्र जिला चिकित्सालय केंद्र प्रभारी ने बताया कि घायल बच्ची की मां का बयान लेकर घटनास्थल की जांच के लिए तहरीर भेज दी थी। उन्होंने बताया कि चचाई थाना पुलिस ने आरोपी सुभाष मेहरा के खिलाफ धारा 325, 294 और 532 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी सुभाष मेहरा से पूछताछ की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button