ताजा खबरराष्ट्रीय

कोवैक्सीन पर बीएचयू की स्टडी से आईसीएमआर ने किया किनारा

नई दिल्ली। कोविशील्ड को लेकर सामने आई रिपोर्ट के बाद बीएचयू द्वारा एक स्टडी में कोवैक्सीन के कारण होने वाले साइड-इफेक्ट्स को लेकर भी लोगों को सावधान किया गया है। हालांकि, अब इसे लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। सोमवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने बीएचयू की स्टडी पर ऐतराज जताते हुए कहा है कि हमें इस खराब डिजाइन वाली स्टडी से न जोड़ा जाए। इतना ही नहीं, महानिदेशक ने पेपर के लेखकों और पत्रिका के संपादक को एक पत्र लिखकर कहा है कि इससे आईसीएमआर का नाम हटा दिया जाए और इस संबंध में माफीनामा भी प्रकाशित किया जाए।

एक तिहाई लोगों में कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स दिखे :

16 मई को साइंस जर्नल स्प्रिंगरलिंक में पब्लिश हुई एक रिसर्च के हवाले से लिखा था कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सिन के भी साइड इफेक्ट्स हैं। रिसर्च के मुताबिक, बीएचयू में हुई स्टडी में हिस्सा लेने वाले लगभग एक तिहाई लोगों में कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स देखे गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button